सरगुजा: श्रम आयोग के अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने निगम की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निविदा के बाद भी निर्माण कार्य में लेट लतीफी पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही ठेकदारों के टेंडर निरस्त करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद ने बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों की तत्काल पैच रिपेयरिंग करने और सड़क की खराब स्ट्रीट लाइट के मरम्मत के निर्देश दिए. निर्माण एवं आवास पर्यावरण विभाग की जोनवार बैठक के दौरान लंबित पड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि तत्काल सभी निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाए और लापरवाह ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर पुनः टेंडर जारी किया जाए.
पढ़ें- सुकमा में नक्सल घटना, IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के 5 जवान घायल
वाटर हार्वेस्टिंग के काम पर भी दिया जोर
आवास योजना के मकानों के निर्माण में लापरवाही पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विगत दिनों शहर निरीक्षण के दौरान 23 बड़े छोटे सरकारी भूखंडों का चिन्हांकन किया गया था. इन भूखंडों पर लोकेशन के अनुसार व्यवसायिक कांप्लेक्स, पार्क,आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पार्किंग आदि की योजना पर कार्य किया जाए. शफी अहमद ने वाटर हार्वेस्टिंग के काम की गति बढ़ाने हेतु श्रम संसाधन और संसाधन बढ़ाने की सहमति दी है.