ETV Bharat / state

दरवाजा पसंद न आने पर व्यापारी ने कार पेंटर की ले ली जान, गिरफ्तार - होटल व्यव्सायी मुकेश गोस्वामी

एक व्यापारी ने कार पेंटर की सिर्फ इसलिए हत्या करवा दी क्योंकि उसका बनाया दरवाजा उसे पसंद नहीं आया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरवाजा पसंद न आने पर व्यापारी ने कार पेंटर की जान ले ली
author img

By

Published : May 29, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST


अंबिकापुर: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहर में लगातार ऐसी वारदातें हो रही हैं जो पहले कम देखने को मिलती थी. एक व्यापारी ने कार पेंटर की सिर्फ इसलिए हत्या करवा दी क्योंकि उसका बनाया दरवाजा उसे पसंद नहीं आया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धोखे से बुलाकर की हत्या
दरअसल मुकेश गोस्वामी नाम के बिजनेस मैन ने एक कारपेंटर से दरवाजा बनवाया. पसंद का दरवाजा न बनने पर मुकेश ने पहले तो कारपेंटर को अपने कर्मचारियों से जमकर पिटवाया और फिर उसका औजार भी रख लिया. औजार रखे जाने की वजह से कारपेंटर परेशान चल रहा था. इसके बाद व्यवसायी ने उसे फार्म हाउस बुलाया और उसकी हत्या कर दी. वारदात में कारपेंटर के बेटे समेत 2 लोग घायल भी हुए हैं. मृतक झारखंड का रहने वाला था.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश गोस्वामी पहले भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है, कुछ साल पहले शहर के नेपाल लॉज के मालिक की हत्या के मामले में सजा काट चुका है. इसके लिए इस तरह की वारदातें आम हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


अंबिकापुर: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहर में लगातार ऐसी वारदातें हो रही हैं जो पहले कम देखने को मिलती थी. एक व्यापारी ने कार पेंटर की सिर्फ इसलिए हत्या करवा दी क्योंकि उसका बनाया दरवाजा उसे पसंद नहीं आया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धोखे से बुलाकर की हत्या
दरअसल मुकेश गोस्वामी नाम के बिजनेस मैन ने एक कारपेंटर से दरवाजा बनवाया. पसंद का दरवाजा न बनने पर मुकेश ने पहले तो कारपेंटर को अपने कर्मचारियों से जमकर पिटवाया और फिर उसका औजार भी रख लिया. औजार रखे जाने की वजह से कारपेंटर परेशान चल रहा था. इसके बाद व्यवसायी ने उसे फार्म हाउस बुलाया और उसकी हत्या कर दी. वारदात में कारपेंटर के बेटे समेत 2 लोग घायल भी हुए हैं. मृतक झारखंड का रहने वाला था.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश गोस्वामी पहले भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है, कुछ साल पहले शहर के नेपाल लॉज के मालिक की हत्या के मामले में सजा काट चुका है. इसके लिए इस तरह की वारदातें आम हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:सरगुज़ा : पुलिस की हिमायती बन कर आई नई सरकार में शायद पुलिस का खौफ कम हो गया है, शहर में लगातार ऐसी वारदात हो रही हैं जो पहले कम देखने को मिलती हैं, कभी दबंग अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला करते हैं तो इस मामले ने तो सभी को स्तब्ध कर दिया है, शहर के होटल व्यवसायी पर हत्या के आरोप हैं और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

दरअसल बीती रात शहर में एक फिल्मी स्टाइल वारदात हुई, इस वारदात में बेरहमी से मारपीट के साथ एक अधेड़ की हत्या भी कर दी गई, मामला घर के दरवाजे बनाने को लेकर शुरू हुआ था, होटल व्यव्सायी मुकेश गोस्वामी ने एक कार पेंटर से दरवाजे बनवाये थे, दरवाजा पसंद ना आने पर उसने कार पेंटर के औजार रख लिये थे, जिस वजह से कार पेंटर परेशान था, इसी बीच मुकेश गोस्वामी ने खबर भेजी की आकर माफी मांग लो बात खत्म करो, लेकिन जब कार पेंटर महेंद्र शर्मा माफी मांगने पहुंचा तो मुकेश गोस्वामी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पहले उसकी पिटाई की और फिर कार पेंटर के साथ उसका पुत्र और सहयोगी भी था, जिन्हें अपने फार्म हाउस में ले गया और वहां इस तरह मारा की महेंद्र शर्मा की मौत हो गईं, वहीं दो अन्य को गंभीर चोट आई है। मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और अपराध दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।




Body:नेपाल लॉज हत्या कांड में शामिल

मुकेश गोस्वामी पहले भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है, कुछ वर्ष पूर्व शहर के नेपाल लाज के मालिक की हत्या के मामले में सजा काट कर मुकेश बाहर आया था, और शहर में होटल चला रहा था, इस बीच कई बार छोटी मोटी वारदातों में शामिल होना इसके लिए आम बात हो चुकी थी, और एक बार फिर एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

बाईट01_राजेश शर्मा (मृतक का पुत्र)
बाईट02_सदानंद कुमार (एस पी सरगुज़ा)

नोट - बाकी के विजुअल डेस्क के वाट्सएप पर गए हैं।

श्रवण महंत


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.