सरगुजा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों पंकज बेक की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है. भाजपा इसे लेकर अब सड़क पर उतर गई है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और पूर्व सांसद कमलभान सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, पुलिस हिरासत से भागने के बाद पंकज बेक की लाश फांसी पर लटकी मिली थी, जिसके बाद भाजपा लगातार इस मामले में साजिश के आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दे रही है और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.
सीबीआई जांच की कर रहे मांग
मामले में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि पंकज बेक की मौत संदिग्ध है. सरकार आरोपियों को बचा रही है. मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं. मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गई है. बहरहाल, मामले की न्यायिक जांच चल रही है.