आरओ कक्ष में मामला उस वक्त दिलचस्प हो गया जब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी आमने सामने थे, दरअसल भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने नामांकन का प्रथम सेट जमा करने पहुंची थी, और इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन फार्म लेने आये थे. दोनों जब आमने-सामने हुए तो रेणुका ने सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के पैर छू लिए.
दिखा सौहार्दपूर्ण माहौल
मंच और मीडिया में एक दूसरे के खिलाफ बोलने वाले दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दल के लोग जब आमने-सामने आए तो इनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध देखा गया. भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने सामरी विधायक चिंतामणि महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद लियाऔर टी एस सिंह देव समेत सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. दोनों दल ने नेता कुछ देर आपस में चर्चा किये और ठहाके की हंसी के साथ फिर आपने अपने गंतव्य पर निकल गए.
चिंतामणि महाराज ने दिया आशीर्वाद
चिंतामणि महाराज ने उन्हें विजय भव कहकर आशीर्वाद भी दिया. कांग्रेस नेता के आशीर्वाद लेने के सवाल पर रेणुका सिंह ने कहा, 'बड़े बुजुर्गों से आशिर्वाद लेना हमारी संस्कृति है. अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन फार्म जमा करने आए थे, उसी बीच कंग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता फार्म लेने आ गए, तो जो परंपरा है वही निभाई है.'
चुनाव प्रचार के सवाल पर कहा कि चार अप्रैल को पुनः भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन फार्म जमा करेंगे फिर चुनाव प्रचार करेंगे.