सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए अंबिकापुर के 48 वार्डों में चुनावी घमासान तेज हो चुका है. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा और कांग्रेस दोनों से मेयर पद के प्रबल दावेदार प्रबोध मिंज वर्तमान मेयर अजय तिर्की भी अपने-अपने वार्ड में चुनाव प्रचार अभियान छेड़ चुके हैं.
भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
भाजपा और कांग्रेस की ओर से मेयर पद के दोनों ही प्रबल दावेदार अजय तिर्की और प्रबोध मिंज अपने-अपने वार्डों से ही चुनाव लड़ रहे हैं और इनका मानना है कि बचपन से यहां लोगों के साथ रहे हैं सभी से अच्छे संबंध हैं, लिहाजा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अच्छा सहयोग भी मिल रहा है. अहम बात यह है कि दोनों ही राजनीतिक दलों ने अभी तक मेयर पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. इसके बाद भी अघोषित तौर पर इन्हीं दोनों चेहरों को मेयर पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. यही कारण है कि उनके वार्ड में इन्हें अधिक जनसमर्थन मिल रहा है.