ETV Bharat / state

सरगुजा में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पॉल्ट्री फॉर्म बंद करने के निर्देश - Bird flu confirmed in ambikapur

सरगुजा में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. इसके बाद कलेक्टर ने पॉल्ट्री फार्म बंद करने और चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Bird flu confirmed in Surguja
सरगुजा में बर्ड फ्लू की पुष्टि
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पड़ोसी राज्यों के बाद अब सरगुजा में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. संक्रमण की जांच के लिए पक्षियों के सैम्पल लैब भेजे गए थे. सोमवार देर शाम जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जांच में एवीएन इन्फ्लूएंजा (एन 5 एच 8) की पुष्टि हुई है. यह वायरस पशुपालन विभाग के सकालो स्थित पॉल्ट्री फार्म में हुई है.

Instructions to close poultry farm in Surguja
पॉल्ट्री फार्म बंद करने के निर्देश
10 किलोमीटर में सर्विलांसजांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर सरगुजा ने तत्काल आदेश जारी करते हुए फार्म से 1 किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलांस जोन घोषित किया है.

SPECIAL: पॉल्ट्री व्यवसाय पर पड़ी बर्ड फ्लू की 'काली परछाईं' !


चिकन की बिक्री प्रतिबंधित

कलेक्टर ने आदेश जारी कर इन्फेक्टेड जोन में सभी पक्षियों को मारने के आदेश और सर्विलांस जोन में इनकी बिक्री और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. मतलब अब इस एरिया में चिकन की बिक्री बंद कर दी जाएगी.

बस्तर संभाग में हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि

इससे पहले दंतेवाड़ा और बस्तर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे. बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और कुपेर गांव में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे थे. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

एवियन इन्फ्लूएंजा नाम के वायरस से फैलने वाली यह बीमारी इतनी घातक है कि यह पक्षियों के साथ-साथ जानवरों और इंसानों में तेजी से फैलता है. इस वायरस से कुछ दिनों में मौत तक हो जाती है. इससे पहले कवर्धा और नारायणपुर में भी पक्षियों की लगातार मौत से प्रशासन में हड़कंप का माहौल था. पक्षियों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे.

सिंहदेव ने लैब बनाने का प्रस्ताव बजट में रखने की कही थी बात

जनवरी में दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कहा था कि बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसकी जांच के लिए लैब बनाने का प्रस्ताव बजट में रखा जाएगा.

जशपुर में भी हाई अलर्ट

बालोद, दंतेवाड़ा और बस्तर संभाग में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इस बात को ध्यान में रखकर जशपुर जिले के पशु चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पक्षियों के परिवहन पर कड़ी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है. इसके अलावा पक्षियों में किसी भी प्रकार की बीमारी, असामान्य लक्षण या आकस्मिक मौत होने पर विभाग को सूचित करने के लिए लोगों को बताया जा रहा है.

सरगुजा: पड़ोसी राज्यों के बाद अब सरगुजा में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. संक्रमण की जांच के लिए पक्षियों के सैम्पल लैब भेजे गए थे. सोमवार देर शाम जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जांच में एवीएन इन्फ्लूएंजा (एन 5 एच 8) की पुष्टि हुई है. यह वायरस पशुपालन विभाग के सकालो स्थित पॉल्ट्री फार्म में हुई है.

Instructions to close poultry farm in Surguja
पॉल्ट्री फार्म बंद करने के निर्देश
10 किलोमीटर में सर्विलांसजांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर सरगुजा ने तत्काल आदेश जारी करते हुए फार्म से 1 किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलांस जोन घोषित किया है.

SPECIAL: पॉल्ट्री व्यवसाय पर पड़ी बर्ड फ्लू की 'काली परछाईं' !


चिकन की बिक्री प्रतिबंधित

कलेक्टर ने आदेश जारी कर इन्फेक्टेड जोन में सभी पक्षियों को मारने के आदेश और सर्विलांस जोन में इनकी बिक्री और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. मतलब अब इस एरिया में चिकन की बिक्री बंद कर दी जाएगी.

बस्तर संभाग में हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि

इससे पहले दंतेवाड़ा और बस्तर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे. बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और कुपेर गांव में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे थे. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

एवियन इन्फ्लूएंजा नाम के वायरस से फैलने वाली यह बीमारी इतनी घातक है कि यह पक्षियों के साथ-साथ जानवरों और इंसानों में तेजी से फैलता है. इस वायरस से कुछ दिनों में मौत तक हो जाती है. इससे पहले कवर्धा और नारायणपुर में भी पक्षियों की लगातार मौत से प्रशासन में हड़कंप का माहौल था. पक्षियों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे.

सिंहदेव ने लैब बनाने का प्रस्ताव बजट में रखने की कही थी बात

जनवरी में दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कहा था कि बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसकी जांच के लिए लैब बनाने का प्रस्ताव बजट में रखा जाएगा.

जशपुर में भी हाई अलर्ट

बालोद, दंतेवाड़ा और बस्तर संभाग में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इस बात को ध्यान में रखकर जशपुर जिले के पशु चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पक्षियों के परिवहन पर कड़ी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है. इसके अलावा पक्षियों में किसी भी प्रकार की बीमारी, असामान्य लक्षण या आकस्मिक मौत होने पर विभाग को सूचित करने के लिए लोगों को बताया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.