सरगुजा: Bears trapped in wire laid for hunting in Surguja गुरुवार की दोपहर उदयपुर वन परिक्षेत्र के खोन्दला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में तीन भालू फंस गये. मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी भालू को देखने के लिए पहुंचे. मादा भालू तार में फंसे होने के कुछ देर बाद ही निकल गई. लेकिन दो भालू शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में ही फंसे रह गए. Sarguja crime news
एक शावक सुरक्षित, दूसरे की मौत: मौके पर पहुंची उदयपुर वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम ने बेहोश कर भालू के शावक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक भालू के शावक की मौत हो गई थी. मृत भालू का शावक तार से निकलने की जद्दोजहद में घायल हो चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई. latest news Ambikapur
यह भी पढ़ें: सरगुजा कमिश्नर संजय कुमार अलंग का सूरजपुर दौरा, अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी
शिकारियों की तलाश में जुटा वन विभाग: उदयपुर वन विभाग की टीम ने शावक का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया है. उदयपुर वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है कि किसके द्वारा जंगल में शिकार करने के लिए तार बिछाया गया था. मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. Surguja latest news