ETV Bharat / state

सरगुजा में बिजली की तार से भालू का शिकार, एक भालू की मौत

Sarguja crime news सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र में एक मादा भालू सहित दो भालू के शावक तार में फंस Bears trapped in wire laid for hunting in Surguja गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उदयपुर वन विभाग की टीम ने दो भालुओं को निकाल लिया, लेकिन एक भालू की मौत हो गई. सरगुजा के जंगलों में अक्सर जंगली सुअर के शिकार के लिये लोग इस तरह के फंदे लगाते हैं. माना जा रहा है कि यहां भी इसी तरह के फंदे में भालू फंस गये थे.

Bears trapped in wire laid for hunting in Surguja
शिकारियों के बिछाये तार में फंसे 3 भालू
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: Bears trapped in wire laid for hunting in Surguja गुरुवार की दोपहर उदयपुर वन परिक्षेत्र के खोन्दला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में तीन भालू फंस गये. मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी भालू को देखने के लिए पहुंचे. मादा भालू तार में फंसे होने के कुछ देर बाद ही निकल गई. लेकिन दो भालू शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में ही फंसे रह गए. Sarguja crime news



एक शावक सुरक्षित, दूसरे की मौत: मौके पर पहुंची उदयपुर वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम ने बेहोश कर भालू के शावक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक भालू के शावक की मौत हो गई थी. मृत भालू का शावक तार से निकलने की जद्दोजहद में घायल हो चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई. latest news Ambikapur



यह भी पढ़ें: सरगुजा कमिश्नर संजय कुमार अलंग का सूरजपुर दौरा, अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी



शिकारियों की तलाश में जुटा वन विभाग: उदयपुर वन विभाग की टीम ने शावक का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया है. उदयपुर वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है कि किसके द्वारा जंगल में शिकार करने के लिए तार बिछाया गया था. मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. Surguja latest news

सरगुजा: Bears trapped in wire laid for hunting in Surguja गुरुवार की दोपहर उदयपुर वन परिक्षेत्र के खोन्दला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में तीन भालू फंस गये. मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी भालू को देखने के लिए पहुंचे. मादा भालू तार में फंसे होने के कुछ देर बाद ही निकल गई. लेकिन दो भालू शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में ही फंसे रह गए. Sarguja crime news



एक शावक सुरक्षित, दूसरे की मौत: मौके पर पहुंची उदयपुर वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम ने बेहोश कर भालू के शावक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक भालू के शावक की मौत हो गई थी. मृत भालू का शावक तार से निकलने की जद्दोजहद में घायल हो चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई. latest news Ambikapur



यह भी पढ़ें: सरगुजा कमिश्नर संजय कुमार अलंग का सूरजपुर दौरा, अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी



शिकारियों की तलाश में जुटा वन विभाग: उदयपुर वन विभाग की टीम ने शावक का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया है. उदयपुर वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है कि किसके द्वारा जंगल में शिकार करने के लिए तार बिछाया गया था. मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. Surguja latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.