ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: नदियों को बचाने के लिए ETV भारत की मुहिम को गौतम बंद्योपाध्याय ने सराहा, बोले- मिल रहा समर्थन - नदिया किनारे किसके सहारे

गौतम बंद्योपाध्याय ने ETV भारत के नदी बचाओ अभियान 'नदिया किनारे किसके सहारे' को सराहा है. उन्होंने कहा की कि ETV भारत का समाज के हर क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है, जो जरूर रंग लाएगा.

गौतम बंद्योपाध्याय
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के चिंतक और पहाड़ों को बचाने के लिए अभियान चलाने वाले गौतम बंद्योपाध्याय वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अंबिकापुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए हमारे द्वारा चलाए जा रहे नदी बचाओ अभियान की तारीफ की है. बंद्योपाध्याय ने ETV की टीम से पहाड़ों को बचाने की अपील की है.

गौतम बंद्योपाध्याय ने ETV भारत की मुहिम को सराहा

उन्होंने कहा की कि ETV भारत का समाज के हर क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है, जो जरूर रंग लाएगा. उन्होंने कहा कि ETV भारत जल, जंगल और जमीन में से जल के संरक्षण का अभियान तो चल ही रही है. इसके साथ ही अगर ETV भारत की टीम जनता को साथ लेकर छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे क्षेत्रों में पहाड़ों के संरक्षण का भी प्रयास करेगा तो प्रकृति को बचाया जा सकेगा.

ETV भारत की मुहिम को सराहा
दरअसल अंबिकापुर से मैनपाट रोड में स्थित मड़वा रानी पहाड़ में एक वृक्षारोपण के कार्यक्रम में गौतम बंद्योपाध्याय सरगुजा पहुंचे थे, और यहां ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ये सारी बातें कहीं. बहरहाल ईटीवी भारत के नदी बचाओ अभियान 'नदिया किनारे किसके सहारे' को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ रहे हैं. इससे समाज मे नए बदलाव की किरण दिख रही है.

सरगुजा: जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के चिंतक और पहाड़ों को बचाने के लिए अभियान चलाने वाले गौतम बंद्योपाध्याय वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अंबिकापुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए हमारे द्वारा चलाए जा रहे नदी बचाओ अभियान की तारीफ की है. बंद्योपाध्याय ने ETV की टीम से पहाड़ों को बचाने की अपील की है.

गौतम बंद्योपाध्याय ने ETV भारत की मुहिम को सराहा

उन्होंने कहा की कि ETV भारत का समाज के हर क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है, जो जरूर रंग लाएगा. उन्होंने कहा कि ETV भारत जल, जंगल और जमीन में से जल के संरक्षण का अभियान तो चल ही रही है. इसके साथ ही अगर ETV भारत की टीम जनता को साथ लेकर छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे क्षेत्रों में पहाड़ों के संरक्षण का भी प्रयास करेगा तो प्रकृति को बचाया जा सकेगा.

ETV भारत की मुहिम को सराहा
दरअसल अंबिकापुर से मैनपाट रोड में स्थित मड़वा रानी पहाड़ में एक वृक्षारोपण के कार्यक्रम में गौतम बंद्योपाध्याय सरगुजा पहुंचे थे, और यहां ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ये सारी बातें कहीं. बहरहाल ईटीवी भारत के नदी बचाओ अभियान 'नदिया किनारे किसके सहारे' को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ रहे हैं. इससे समाज मे नए बदलाव की किरण दिख रही है.

Intro:सरगुज़ा : जल जंगल जमीन के संरक्षण के चिंतक पहाड़ो को बचाने अभियान लेकर चलने वाले गौतम बंदोपाध्याय ने ईटीव्ही भारत से खास बातचीत की और ईटीव्ही भारत के नदी बचाओ अभियान की तारीफ करते हुए कहा की ईटीव्ही का समाज के हर क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है, यह अभियान भी जरूर रंग लाएगा साथ ही उन्होंने पहाड़ो को बचाने की भी अपील की है, जल जंगल जमीन में से जल के संरक्षण का अभियान तो चल ही रहा है साथ ही गौतम बंदोपाध्याय ने यह भी कहा है की ईटीव्ही भारत जनता को साथ लेकर छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे क्षेत्रों में पहाड़ो के संरक्षण में भी प्रयास करेगा तो इससे प्रकृति को बचाया जा सकेगा।


Body:दरअसल अम्बिकापुर से मैनपाठ रोड में स्थित मड़वा रानी पहाड़ में एक वृक्षारोपण के कार्यक्रम में गौतम बंदोपाध्याय पहुंचे हुए थे और यहां ईटीव्ही भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ये सारी बातें कहीं।


Conclusion:बहरहाल ईटीव्ही भारत के नदी बचाओ अभियान को जिस तरह से लोगो का समर्थन मिल रहा है, और धीरे धीरे लोग इससे जुड़ रहे हैं इससे समाज मे नए बदलाव की किरण दिख रही है।

121_गौतम बंदोपाध्याय (घाटी बचाओ अभियान के संरक्षक)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.