लुंड्रा/सरगुजा: जिले में लुंड्रा के गंगापुर में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है. यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किश्त जारी नहीं होने की वजह से कई लोगों का मकान निर्माण कार्य अधूरे में लटका हुआ है.
अब तक अधूरे पड़े हैं मकान
गांव उचडीह गंगापुर की लक्ष्मनिया और मुन्नीबाई प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हैं. इनका आवास अप्रैल 2018 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज तक अधूरा पड़ा है, क्योंकि निर्माण के लिए पूरी किश्त नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि के वक्त भर आई लोगों की आंखें
हितग्राहियों ने बताया कि, 'दो किश्त मिली थी. पहलू किश्त हमें 35 हजार रुपए और दूसरी किश्त 40 हजार रुपए दी गई, जिससे हम डोर लेवल तक का मकान तैयार करके आगे की किश्त का इंतजार कर रहे हैं.'
जल्द किया जाएगा काम पूरा :सरपंच
इस बारे में गांव के उप-सरपंच सुरेश यादव का कहना है कि, 'जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. राशि नहीं आने के कारण काम पूरा नहीं हुआ है.'