ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना : किश्त नहीं मिलने से आवास के साथ-साथ ग्रामीणों के सपने भी हैं अधूरे - प्रधानमंत्री आवास योजना ठप

जिले में लुंड्रा के गंगापुर में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है. यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किश्त जारी नहीं होने की वजह से कई लोगों का मकान निर्माण कार्य अधूरे में लटका हुआ है.

लुंड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

लुंड्रा/सरगुजा: जिले में लुंड्रा के गंगापुर में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है. यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किश्त जारी नहीं होने की वजह से कई लोगों का मकान निर्माण कार्य अधूरे में लटका हुआ है.

लुंड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल

अब तक अधूरे पड़े हैं मकान
गांव उचडीह गंगापुर की लक्ष्मनिया और मुन्नीबाई प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हैं. इनका आवास अप्रैल 2018 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज तक अधूरा पड़ा है, क्योंकि निर्माण के लिए पूरी किश्त नहीं मिल पाई है.

पढ़ें- पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि के वक्त भर आई लोगों की आंखें

हितग्राहियों ने बताया कि, 'दो किश्त मिली थी. पहलू किश्त हमें 35 हजार रुपए और दूसरी किश्त 40 हजार रुपए दी गई, जिससे हम डोर लेवल तक का मकान तैयार करके आगे की किश्त का इंतजार कर रहे हैं.'

जल्द किया जाएगा काम पूरा :सरपंच
इस बारे में गांव के उप-सरपंच सुरेश यादव का कहना है कि, 'जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. राशि नहीं आने के कारण काम पूरा नहीं हुआ है.'

लुंड्रा/सरगुजा: जिले में लुंड्रा के गंगापुर में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है. यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किश्त जारी नहीं होने की वजह से कई लोगों का मकान निर्माण कार्य अधूरे में लटका हुआ है.

लुंड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल

अब तक अधूरे पड़े हैं मकान
गांव उचडीह गंगापुर की लक्ष्मनिया और मुन्नीबाई प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हैं. इनका आवास अप्रैल 2018 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज तक अधूरा पड़ा है, क्योंकि निर्माण के लिए पूरी किश्त नहीं मिल पाई है.

पढ़ें- पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कंधा, मुखाग्नि के वक्त भर आई लोगों की आंखें

हितग्राहियों ने बताया कि, 'दो किश्त मिली थी. पहलू किश्त हमें 35 हजार रुपए और दूसरी किश्त 40 हजार रुपए दी गई, जिससे हम डोर लेवल तक का मकान तैयार करके आगे की किश्त का इंतजार कर रहे हैं.'

जल्द किया जाएगा काम पूरा :सरपंच
इस बारे में गांव के उप-सरपंच सुरेश यादव का कहना है कि, 'जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. राशि नहीं आने के कारण काम पूरा नहीं हुआ है.'

Intro:लुण्ड्रा:- जनपद पंचायत लुण्ड्रा का ग्राम पंचायत उच्चडीह
गंगापुर जहां केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है। यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किस्त जारी नहीं होने के कारण कई लोगों का मकान कार्य अधूरे में लटका हुआ है। ग्राम उचडीह गंगापुर की
लक्ष्मनिया पति मनबहाल,मुन्नीबाई पति बहोरन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास जो अप्रेल 2018 मे स्वीकृत हुआ था मगर आज दिनांक तक अधूरा पडा हैं। हितग्राहियों से हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमें दो किस्त मिला था, पहले किस्त हमें ₹35 हजार रुपये और दूसरी किस्त ₹40 हजार रुपये दी गई । जिससे हम डोर लेवल तक का मकान तैयार करके आगे की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में गांव के उप सरपंच सुरेश यादव का जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। राशि नहीं आने के कारण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
बाहर हाल यह तो साफ है के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल है और ग्रामीण को इस योजना का सही समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बाईट:- 1,ग्रामीण

बाईट :- 2,सुरेश यादव
उप सरपंच
उचडीह गंगापुरBody:लुण्ड्रा:- जनपद पंचायत लुण्ड्रा का ग्राम पंचायत उच्चडीह
गंगापुर जहां केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना धूल फांक रही है। यहां हितग्राहियों को आवास बनाने की पूरी किस्त जारी नहीं होने के कारण कई लोगों का मकान कार्य अधूरे में लटका हुआ है। ग्राम उचडीह गंगापुर की
लक्ष्मनिया पति मनबहाल,मुन्नीबाई पति बहोरन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास जो अप्रेल 2018 मे स्वीकृत हुआ था मगर आज दिनांक तक अधूरा पडा हैं। हितग्राहियों से हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमें दो किस्त मिला था, पहले किस्त हमें ₹35 हजार रुपये और दूसरी किस्त ₹40 हजार रुपये दी गई । जिससे हम डोर लेवल तक का मकान तैयार करके आगे की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में गांव के उप सरपंच सुरेश यादव का जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। राशि नहीं आने के कारण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
बाहर हाल यह तो साफ है के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल है और ग्रामीण को इस योजना का सही समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बाईट:- 1,ग्रामीण

बाईट :- 2,सुरेश यादव
उप सरपंच
उचडीह गंगापुरConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.