सरगुजा: प्रतापपुर विकासखंड के माध्यमिक और प्राथमिक शाला में बच्चों को बाल अधिकार के बारे में जागरुक किया गया. इस जागरुकता अभियान का आयोजन चाइल्ड लाइन के काउंसलर प्रवीण कुमार ने किया.
इसके तहत उन्होंने बच्चों को 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बताया कि इस नम्बर के जरिए कैसे हम बच्चों से सम्बंधित कोई भी समस्या या शिकायत बता सकते हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
वहीं काउंसलर प्रवीण कुमार ने बच्चों को बाल मजदूरी से बचने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई आपसे जबरदस्ती मजदूरी कराता है तो यह एक अपराध है और आपको इसकी शिकायत करनी चाहिए'.
उन्होंने गुड टच-बैड टच, शारीरिक शोषण सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रमुखता से बात की. इस दौरान माद्यमिक शाला की प्रधान पाठक सुशीला तिर्की समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.