अंबिकापुर : सेंट्रल जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए 31 मार्च तक बंदियों से उनके परिजनोंं की मुलाकात पर रोक लगा दी है. जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से ये फैसला लिया है. सिर्फ कैदियों के वकील न्यायालयीन कार्य से मुलाकात कर सकेंगे, लेकिन उन्हे भी संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज, थियेटर और ऐसे ही कई भीड़-भाड़ वाली जगहों को कुछ समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.