सरगुजा : अंबिकापुर में शादी समारोह में उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. संयुक्त टीम के हत्थे उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक अपचारी बालक समेत चार लोग चढ़ें हैं. आरोपी कार से आकर शादी समारोह में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. उठाईगिरी की घटना के लिए गिरोह अपचारी बालक को भेजता था ताकि लोग उस पर शक ना कर सकें. पुलिस ने आरोपियों से 29 हजार रुपए नकद के साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई कार और पांच नग मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
कब की थी वारदात : 5 मई को शहर के केदारपुर निवासी राजीव अग्रवाल के घर की शादी एक होटल में चल रही थी. इस दौरान मेहमानों के शगुन वाले लिफाफों को एक बैग में रखा जा रहा था. इसी दौरान ये बैग मौके से गायब हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें दो संदिग्ध युवक बैग चोरी करके भागते नजर आए .बैग में 90 हजार रुपए होने की बात सामने आई थी.इसके बाद मामले में धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी.
सीसीटीवी से मिला सुराग : इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक मारुति स्विफ्ट कार में जाते दिखे. साइबर सेल की जांच के आधार पर संयुक्त टीम को उत्तर प्रदेश के अमेठी रवाना किया गया. पुलिस ने जब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बड़ी बड़ी शादियों में जाकर भीड़ का फायदा उठाकर उठाईगिरी करने के बाद कार से भाग जाते हैं.
कैसे की थी चोरी : घटना वाले दिन एमपी का रहने वाला बादल सिसोदिया और अपचारी बालक शादी समारोह में घुसे थे. जबकि राजगढ़ निवासी राजेश सिसोदिया और पंकज सिसोदिया बाहर कार में उनके आने का इंतजार कर रहे थे. अपचारी बालक महिलाओं और बच्चों के बीच घुल मिल गया और फिर मौके का फायदा उठाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बिलासपुर की ओर भाग निकले. बैग में रखे रुपयों की गिनती की तो बैग में 46 हजार रुपए मिले. जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया और काले बैग को रास्ते में फेंक दिया.
1- प्राइवेट हॉस्पिटल पर 2000 का नोट नहीं लेने का आरोप
2- दो हजार के नोट बंद होने पर सरगुजा वासियों की राय
3-अंबिकापुर की बिटिया की गुहार, जान बचा लिजिए सरकार
अन्य राज्यों में भी की उठाईगिरी : शादी समारोह में घुसकर आरोपियों ने इस तरह से महाराष्ट्र के नागपुर, जबलपुर सहित अन्य स्थानों पर भी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों से उठाईगिरी के बचे 29 हजार रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल कार, पांच नग मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजने के साथ ही शेष तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.