ETV Bharat / state

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में 3 साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति - राज्य शासन के निर्देश पर नियुक्ति

सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में 3 साल बाद राज्य शासन के निर्देश पर उप कुलसचिव पद पर नियुक्ति की गई है.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को 3 साल के बाद उप कुलसचिव मिला है. राज्य शासन से मिले निर्देश पर सुदीर श्रीवास्तव को उप कुलसचिव बनाया गया है. बता दें कि सुदीप श्रीवास्तव अभी DSW के पद पर कार्यरत हैं.

तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति

3 साल से खाली था उप कुलसचिव का पद
विश्वविद्यालय में 3 साल से खाली पड़े इस पद पर इससे पहले विनोद एक्का पदस्थ थे. साल 2016 में उन्हें उप कुलसचिव बनाया गया था. इसके 3 साल बाद अब सुदीप श्रीवास्तव ने पदभार संभाला है.

Appointment of Deputy Registrar in Sant Gahira Guru University after 3 years
तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति

सरगुजा: जिले के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को 3 साल के बाद उप कुलसचिव मिला है. राज्य शासन से मिले निर्देश पर सुदीर श्रीवास्तव को उप कुलसचिव बनाया गया है. बता दें कि सुदीप श्रीवास्तव अभी DSW के पद पर कार्यरत हैं.

तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति

3 साल से खाली था उप कुलसचिव का पद
विश्वविद्यालय में 3 साल से खाली पड़े इस पद पर इससे पहले विनोद एक्का पदस्थ थे. साल 2016 में उन्हें उप कुलसचिव बनाया गया था. इसके 3 साल बाद अब सुदीप श्रीवास्तव ने पदभार संभाला है.

Appointment of Deputy Registrar in Sant Gahira Guru University after 3 years
तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति
Intro:सरगुजा ब्रेकिंग

3 वर्ष के बाद संत गहिरा गुरु विवि को मिला उप कुल सचिव का पद।

राज्य शासन के निर्देश पर सुदीप श्रीवास्तव बनाये गए उप कुल सचिव।

अभी डीएस डब्लू के पद पर कार्यरत हैं सुदीप श्रीवास्तव

इससे पहले मार्च 2016 में विनोद एक्का बनाये गए थे उप कुल सचिव।

Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.