ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भर्ती परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ी

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तृतीय वर्ग और चतुर्थ वर्ग के पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन की तिथि 17 अगस्त थी. जिसे कॉलेज प्रबंधन ने बढ़ा दिया है. अब 24 अगस्त तक आवेदक आवेदन कर सकेंगे.

Ambikapur Medical College Recruitment Exam
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 445 पदों की भर्ती को लेकर डीन डॉ आर मूर्ति ने अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 24 अगस्त तक अपने आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं. इस बीच फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि से पहले आज पोस्ट ऑफिस में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई. शाम तक गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म जमा करने के लिए इंतजार करते रहे और फॉर्म जमा करने का कार्य बंद होने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. अभ्यर्थियों ने हंगामा मचा दिया. हंगामे के बीच पोस्ट ऑफिस का एक गेट टूट गया. भीड़ को पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित किया.

17 अगस्त थी आवेदन की अंतिम तिथि: देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 39 पदों पर 445 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई थी और सबसे बड़ी बात यह है कि सभी आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट से जमा किए जाने है. जैसे जैसे फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आती गई पोस्ट ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. 17 अगस्त को अंतिम तिथि होने के कारण आज भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म स्पीड पोस्ट करने पहुंचे थे लेकिन पोस्ट ऑफिस में धीमी प्रक्रिया के कारण आधे से अधिक अभ्यर्थियों का नंबर शाम तक नहीं लग पाया और स्पीड पोस्ट करने का समय समाप्त हो गया जिसके बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने पोस्ट ऑफिस के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.आज शाम को बड़ी संख्या में छात्र आक्रोशित हो गए और फॉर्म जमा करने की होड़ में जबरन अंदर प्रवेश करने लगे जिससे अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और पोस्ट ऑफिस का गेट टूट गया. इस दौरान तैनात पुलिस बल और अभ्यर्थियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइस देकर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में बायो मेडिकल वेस्ट शुल्क को लेकर खींचतान

युवा कांग्रेस ने की समय बढ़ाने की मांग: रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर पोस्ट ऑफिस के बाहर लग रही भीड़ और अभ्यर्थियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए युवा कांग्रेस और भाजपा नेता ने आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. युवा कांग्रेस इस समस्या को लेकर कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा.

छुट्टियों में बंद रहा काम: भाजपा नेता विनोद हर्ष का कहना है कि "लगातार अवकाश और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सरगुजा संभाग के अधिकांश अभ्यर्थी अभी तक आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं ऐसे में उन्होंने एक आवेदन फॉर्म भरने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है" युवा कांग्रेस नेता आशीष जायसवाल ने बताया " मेडिकल कालेज में निकली भर्ती के लिए आवेदन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना है. इधर लगातार शासकीय छूट्टियां रही. डाक कर्मी हड़ताल पर भी रहे. ऐसे में अभ्यर्थियों के फार्म जमा नही हो सके. इस सबंध में आज मेडिकल कॉलेज के डीन से मिलकर उनसे आग्रह किया है की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाई जाये"

डीन ने बढ़ाई तारीख: इन सबके बीच देर शाम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर मूर्ति ने फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश में इस बात का भी जिक्र है की शनिवार और रविवार के अवकाश के अलावा 4 दिन का अवकाश और रहेगा. डाक कर्मी हड़ताल की वजह से कार्यालय बन्द रहे. इसलिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त की जाती है.

सरगुजा : राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 445 पदों की भर्ती को लेकर डीन डॉ आर मूर्ति ने अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 24 अगस्त तक अपने आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं. इस बीच फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि से पहले आज पोस्ट ऑफिस में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई. शाम तक गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म जमा करने के लिए इंतजार करते रहे और फॉर्म जमा करने का कार्य बंद होने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. अभ्यर्थियों ने हंगामा मचा दिया. हंगामे के बीच पोस्ट ऑफिस का एक गेट टूट गया. भीड़ को पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित किया.

17 अगस्त थी आवेदन की अंतिम तिथि: देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 39 पदों पर 445 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई थी और सबसे बड़ी बात यह है कि सभी आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट से जमा किए जाने है. जैसे जैसे फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आती गई पोस्ट ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. 17 अगस्त को अंतिम तिथि होने के कारण आज भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म स्पीड पोस्ट करने पहुंचे थे लेकिन पोस्ट ऑफिस में धीमी प्रक्रिया के कारण आधे से अधिक अभ्यर्थियों का नंबर शाम तक नहीं लग पाया और स्पीड पोस्ट करने का समय समाप्त हो गया जिसके बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने पोस्ट ऑफिस के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.आज शाम को बड़ी संख्या में छात्र आक्रोशित हो गए और फॉर्म जमा करने की होड़ में जबरन अंदर प्रवेश करने लगे जिससे अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और पोस्ट ऑफिस का गेट टूट गया. इस दौरान तैनात पुलिस बल और अभ्यर्थियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइस देकर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में बायो मेडिकल वेस्ट शुल्क को लेकर खींचतान

युवा कांग्रेस ने की समय बढ़ाने की मांग: रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर पोस्ट ऑफिस के बाहर लग रही भीड़ और अभ्यर्थियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए युवा कांग्रेस और भाजपा नेता ने आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. युवा कांग्रेस इस समस्या को लेकर कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा.

छुट्टियों में बंद रहा काम: भाजपा नेता विनोद हर्ष का कहना है कि "लगातार अवकाश और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सरगुजा संभाग के अधिकांश अभ्यर्थी अभी तक आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं ऐसे में उन्होंने एक आवेदन फॉर्म भरने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है" युवा कांग्रेस नेता आशीष जायसवाल ने बताया " मेडिकल कालेज में निकली भर्ती के लिए आवेदन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना है. इधर लगातार शासकीय छूट्टियां रही. डाक कर्मी हड़ताल पर भी रहे. ऐसे में अभ्यर्थियों के फार्म जमा नही हो सके. इस सबंध में आज मेडिकल कॉलेज के डीन से मिलकर उनसे आग्रह किया है की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाई जाये"

डीन ने बढ़ाई तारीख: इन सबके बीच देर शाम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर मूर्ति ने फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश में इस बात का भी जिक्र है की शनिवार और रविवार के अवकाश के अलावा 4 दिन का अवकाश और रहेगा. डाक कर्मी हड़ताल की वजह से कार्यालय बन्द रहे. इसलिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त की जाती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.