ETV Bharat / state

सावन के अंतिम दिन पति के मुर्गा खाने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या - surguja news

सावन के पूरे महीने पति ने मांस-मछली नहीं खाया. महीने के अंतिम दिन उसने मुर्गा खा लिया. इसको लेकर उसका परिवार ही उजड़ गया.

Victim husband present in hospital
अस्पताल में मौजूद पीड़ित पति
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : पूरे सावन के महीने पति ने मांस-मछली का सेवन नहीं किया, लेकिन सावन के अंतिम दिन उसने मुर्गा खा लिया. पति का मुर्गा खाना उसकी पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली. घटना सूरजपुर के करौंदा गांव की है. आत्मदाह करने से गंभीर रूप से झुलसी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.


पत्नी को मायके से राखी बंधवाकर घर लौटा था रामजनम

घटना को लेकर मृतका के पति रामजनम सिंह ने बताया कि 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन पत्नी को उसके मायके से रक्षाबंधन का त्योहार मनवाकर वापस अपने गांव आए. इसके बाद रामजनम अपनी चाची के यहां मुर्गा बनाकर खा रहे थे. इसी दौरान वहां उसकी पत्नी मनीषा भी पहुंच गई. सावन के आखिरी दिन पति को मुर्गा खाते देख वह आग-बबूला हो गई और घर जाकर खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली.

आज तड़के हुई मौत

इस बीच रामजनम भी अपनी पत्नी के पीछे घर पहुंचा और उसे आग की लपटों से बचाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसका बायां हाथ जल गया. वहीं आनन-फानन में परिजन आग से झुलसी महिला को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में महिला का उपचार चल रहा था, इसी बीच आज तड़के उसकी मौत हो गई.

सरगुजा : पूरे सावन के महीने पति ने मांस-मछली का सेवन नहीं किया, लेकिन सावन के अंतिम दिन उसने मुर्गा खा लिया. पति का मुर्गा खाना उसकी पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली. घटना सूरजपुर के करौंदा गांव की है. आत्मदाह करने से गंभीर रूप से झुलसी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.


पत्नी को मायके से राखी बंधवाकर घर लौटा था रामजनम

घटना को लेकर मृतका के पति रामजनम सिंह ने बताया कि 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन पत्नी को उसके मायके से रक्षाबंधन का त्योहार मनवाकर वापस अपने गांव आए. इसके बाद रामजनम अपनी चाची के यहां मुर्गा बनाकर खा रहे थे. इसी दौरान वहां उसकी पत्नी मनीषा भी पहुंच गई. सावन के आखिरी दिन पति को मुर्गा खाते देख वह आग-बबूला हो गई और घर जाकर खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली.

आज तड़के हुई मौत

इस बीच रामजनम भी अपनी पत्नी के पीछे घर पहुंचा और उसे आग की लपटों से बचाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसका बायां हाथ जल गया. वहीं आनन-फानन में परिजन आग से झुलसी महिला को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में महिला का उपचार चल रहा था, इसी बीच आज तड़के उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.