सरगुजा: अंबिकापुर को देश में दूसरे सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है. अंबिकापुर नगर निगम अब भी स्वच्छता के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की सोच के साथ लगातार नए प्रयोग और प्रयास करते रहता है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हो या फिर गार्बेज कैफे स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम ने कई नायाब उदाहरण पेश किया है.
इसी क्रम में अब अंबिकापुर नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दे रहा है. जिसके तहत शहर के सभी तालाबों को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है. तालाबों की साफ-सफाई के साथ ही उन्हें इतना खूबसूरत और रोचक बनाया जा रहा है कि लोग अपने खाली समय में इन तालाबों में घूम कर अपना और अपने बच्चों का मन बहलाते हैं.
पढ़े: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
तालाबों की सफाई
दरअसल, अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत वॉटर प्लस की श्रेणी में भी अपने नंबर सुधार करने के लिए यह प्रयास शुरू किया है. इसके तहत शहर के सभी तालाबों को साफ कर लिया गया है. उन्हें आकर्षक और खूबसूरत बनाने की कवायद भी चल रही है.