सरगुजा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा, उनके पास भी अच्छे कैंडिडेट हैं, दोनों तरफ खिलाड़ी होते हैं जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा.
"बेहतर जो खेलेगा, वो जीतेगा": टीएस सिंहदेव ने कहा "उनके पास भी अच्छे कैंडिडेट हैं, वो अपने हिसाब से चिंतन करके कर रहे है. अभी 21-22 नाम ही तो उन्होंने घोषित किए हैं. शेष उनके भी नाम आने हैं. टीम जब रहती है तो खिलाड़ी दोनों तरफ रहते हैं. बेहतर जो उस दिन खेलेगा, वो जीतेगा. हम लोगों ने तैयारी भी की है, ट्रेनिंग भी है. 5 साल तक पब्लिक के लिये काम करने की कोशिश कर ट्रेनिंग की है. उस ट्रेनिंग के आधार पर मैच में हम लोग उतरेंगे और चाहेंगे की जीतने का मौका मिले. अच्छे मन से चुनाव लड़ेंगे, लोगों का साथ मिलेगा और आने वाले 5 सालों में भी काम करना चाहेंगे."
डिप्टी सीएम गुरुवार की दोपहर 12 बजे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा पहुंचे. अपने एक दिवसीय दौरे में उन्होने कई स्थानों के दौरा किया. चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. जिसके बाद शाम 4:30 बजे वापस राजधानी के लिये निकल गये.