अम्बिकापुर: गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक सख्श ने धर्म छिपाकर विधवा महिला से शादी की. कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद आरोपी का राज खुल गया. राज खुलने के साथ ही दोनों के संबंध में खटास आ गई. इसके बाद आरोपी की ज्यादतियां महिला पर बढ़ गईं. आरोपी धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर देने लगा. महिला के इंकार करने पर उसके साथ शख्स ने गाली-गलौज की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक विधवा को प्यार मे धोखा मिलने के बाद उसने एसपी से शिकायत की. युवती से एक युवक उसके ही धर्म और जाति का बनकर मिला. दोनों मे प्रेम हुआ. एक ही जात का होने के कारण दोनों ने शादी कर ली. दोनों साथ में रहने लगे. एक दिन पता चला कि युवक दूसरे धर्म विशेष से ताल्लुक रखता है.
एक महिला ने शिकायत की थी कि एक युवक ने उसके साथ अनाचार किया गया है. शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया. जो बयान महिला ने दिया है उसके आधार पर जो भी धारायें विधि सम्मत बनेंगी, वो लगाई जाएंगी. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. - विवेक शुक्ला, एएसपी
महिला ने दर्ज कराई शिकायत: युवक के दूसरे धर्म से होने की जानकारी के बाद युवक महिला को धमकाने लगा. युवक और उसका भाई उसे धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं जब उसने साथ रहने से मना किया तो उसे फोन पर गालियां भी दी. साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा. धमकी मिलने के बाद डरी हुई महिला अपनी सुरक्षा के लिए सरगुजा एसपी के पास पहुंची और पूरी बात बताई. मामले ने एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने तुरंत निर्देश दिए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद महिला का मेडिकल टेस्ट कराया.
महिला परेशान थी. वो मेरे एक मित्र के साथ मेरे पास आई. उसने बताया की राजा महंत से उसकी दोस्ती फोन पर हुई. दोनों मिले दोस्ती बढ़ी. युवक ने महिला को उसके जाति का ही बताया. महिला युवक को अपने घर ले गई फिर दोनों ने विवाह कर लिया. बाद में महिला को पता चला कि वो युवक दूसरे धर्म का है. इसके बाद वो महिला को प्रताड़ित करता था. -समीर मंडल, व्यापारी
आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि महिला पहले पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. उसने एक व्यापारी की मदद ली. व्यापारी समीर मंडल ने अपने कुछ साथियों को साथ लेकर महिला को एसपी आफिस लेकर पहुंचे. महिला से शिकायत दर्ज कारवाई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.