सरगुजा : 'एक कदम स्वच्छता कि ओर' सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप पोजिशन हासिल करने की तैयारी में हैं. जिले को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए इस बार नगर निगम ने गांधीगीरी का सहारा लिया है. इसके तहत लोगों को फूल भेंट कर कचरा न फैलाने का निवेदन किया जा रहा है.
नगर निगम की टीम रैली की शक्ल में लोगों के घरों में पहुंच रही है. यह टीम ऐसे लोगों की पहचान कर रही है. जो स्वच्छता दीदियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देते या फिर घर के बाहर कचरा फैला देते हैं. उन्हें जुर्माना की जगह फूल देकर निवेदन किया जा रहा है कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में साफ सफाई रखने में मदद करें.
मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
नगर निगम द्वारा गांधीगीरी के रास्ते स्वच्छता के इस संदेश का परिणाम सकारात्मक आ रहा है. नगर निगम की इस पहल के बाद शहरवासी भी अब कचरा न फैलाने की बात कर रहे है. नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी का कहना है उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गांधीगिरी का सहारा लिया है.
स्वछ्ता सर्वेछण 2020 में प्रथम आने की तैयारी
बता दें कि इससे पहले भी अंबिकापुर नगर निगम दो लाख की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान पा चुका है वहीं पिछले साल ओवरऑल रैंकिंग में अंबिकापुर नगर निगम को देश में दूसरा स्थान मिला था. लिहाजा अब अंबिकापुर नगर निगम नंबर वन का खिताब पाने की जद्दोजहद में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.