सरगुजा: लंबे समय से अपनी कारगुजारियों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मेडिकल कालेज अस्पताल के अच्छे दिन शायद अब आ सकते हैं, लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ही मेडिकल कालेज अस्पताल का जिम्मा देते हुए अधीक्षक के पद पर बैठा दिया है.
मेडिकल कॉलेज के नए अधीक्षक पीएस सिसोदिया ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने समस्त स्टाफ को बुलाकर, काम करने के अपने तौर तरीकों से अवगत कराया. उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया की प्रोटोकाल का पालन और लोगों को समुचित इलाज मिल सके यही उनकी प्राथमिकता होगी.
कई बदलाव करने का लिया निर्णय
इसके लिए उन्होंने कई नए बदलाव करने का निर्णय लिया है, जिसमें मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री का एक कक्ष बनाएंगे. जहां मंत्री के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि अपनी सेवा देकर अस्पताल और आम लोगों के बीच समन्वय बनाने का काम करेंगे. इसके आलवा एक परामर्श समिति के गठन की बात भी नए अधीक्षक ने की है.समिति में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया कर्मियों सहित आसपास के डॉक्टरों को रखा जाएगा. यह समिति अस्पताल में होने वाले कार्यों की समीक्षा करेगी.