सरगुजा : संभाग की दो विधानसभा से अंबिकापुर के मेयर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें एक विधानसभा लुंड्रा से पूर्व और दूसरे रामानुजगंज से वर्तमान मेयर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वर्तमान मेयर को कांग्रेस ने टिकट दी है.वहीं पूर्व मेयर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया हैं. बड़ी बात ये है कि ये दोनों ही दो बार के मेयर हैं. संभाग मुख्यालय और संभाग का सबसे बड़ा शहर अंबिकापुर है. इस शहर के मेयर रहने के फायदे सीधे तौर पर देखने को मिलेगा.
जानिए कौन कहां से हैं उम्मीदवार : बलरामपुर जिले की रामानुजगंज सीट से कांग्रेस ने अंबिकापुर के वर्तमान मेयर डॉ अजय तिर्की को मैदान में उतारा है. यहां इनके खिलाफ बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हैं. लेकिन कांग्रेस ने इस बड़े चेहरे के समाने अपने मेयर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने अंबिकापुर के पूर्व मेयर प्रबोध मिंज को प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने कांग्रेस से वर्तमान विधायक और पेशे से डॉक्टर प्रीतम राम मैदान में हैं.
कैसा रहा दोनों का मेयर कार्यकाल :अंबिकापुर नगर निगम बनने के बाद पहली बार यहां के पहले मेयर प्रबोध मिंज बने. वो 2004 से 2014 तक लगातार दो कार्यकाल तक मेयर बने रहे. 2014 में प्रबोध मिंज को मेयर पद के लिए बीजेपी ने नहीं उतारा.2014 मे कांग्रेस के अजय तिर्की ने चुनाव जीता. अजय भी 2014 से अब तक लगातार दो कार्यकाल से मेयर हैं. 2014 में अजय तिर्की ने अंबिकापुर जिला अस्पताल के रेसीडेंसियल मेडिकल ऑफिसर पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था.अब अजय तिर्की विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.