सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सीतापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चुनावी सभा ली.इस दौरान राजनाथ सिंह ने पहले चरण के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का दावा किया था.जिस पर सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने पलटवार किया.अमरजीत भगत ने बीजेपी के दावों पर सवाल उठाए हैं.
बीजेपी की रैली का नहीं पड़ेगा असर : राजनाथ सिंह के चुनावी सभा को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर ना पहले कोई असर पड़ा है ना अब पड़ेगा. सभा में गिनती के लोग दिख रहे थे. इनमें से कई लोग हेलीकॉप्टर देखने आए थे.बाकी उनके ना बात में दम है ना भरोसा है. भरोसा है तो सिर्फ कांग्रेस में है. कांग्रेस जो कहती है वो करती है.
''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जबरदस्त वापसी कर रही है. बीजेपी पहले फेस में ही पिछड़ गई है इसलिए छोटे से जगह में रक्षा मंत्री जैसे बड़े नेता को लाने की जरूरत पड़ रही है, जब वह भी जान रहे हैं की यहां कुछ होना नहीं है. केंद्र के रक्षा मंत्री आए थे. यहां जनता एक डेढ़ हजार से ज्यादा नहीं इकट्ठा हुई तो यह सब क्या है.'' अमरजीत भगत,कांग्रेस प्रत्याशी सीतापुर
बीजेपी ने एक भी वादा नहीं किया है पूरा : अमरजीत भगत ने इस दौरान बीजेपी पर हमला किया. अमरजीत के मुताबिक बीजेपी ने आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किया था. किसानों को 2100 रुपये धान का और 300 रुपये बोनस देंगे कहा था, नहीं दिए. ये जो जो बोले थे एक भी बात को पूरा नहीं किया ,इसलिए जनता इनकी बात पर भरोसा नहीं कर रही है. ये खोखले वादे करने वाले लोग जुमलेबाज पर कोई विश्वास नहीं करेगा, पूरे देश में धान का सबसे अधिक दाम अगर कोई दे रहा है तो वह सिर्फ छत्तीसगढ़ दे रहा है, इसीलिए छत्तीसगढ़ के किसान मालामाल और बाकी प्रदेश के किसान बेहाल है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कराया कांग्रेस प्रवेश : राजनाथ की रैली के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के खेमे में बड़ी सेंधमारी भी की. इस दौरान बीजेपी के लिए काम करने वाले 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. मंत्री अमरजीत भगत ने इस दौरान निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी. लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग हैं. वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.