ETV Bharat / state

Amarjeet Bhagat Taunt On Rajanath Singh Rally राजनाथ सिंह पर अमरजीत भगत ने कसा तंज, सभा को लेकर कही बड़ी बात - बीजेपी की रैली का नहीं पड़ेगा असर

Amarjeet Bhagat Taunt On Rajanath सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने राजनाथ सिंह की रैली के बाद बीजेपी पर तंज कसा है.अमरजीत की माने तो बड़े नेता की सभा में मुट्ठी भर लोग थे.उसमें से ज्यादातर हेलीकॉप्टर देखने आए थे.राजनाथ जी को भी पता है कि सीतापुर में कुछ होने वाला नहीं है. Sitapur Assembly

Sitapur Assembly
राजनाथ सिंह पर अमरजीत भगत ने कसा तंज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:19 PM IST

राजनाथ सिंह पर अमरजीत भगत ने कसा तंज

सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सीतापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चुनावी सभा ली.इस दौरान राजनाथ सिंह ने पहले चरण के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का दावा किया था.जिस पर सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने पलटवार किया.अमरजीत भगत ने बीजेपी के दावों पर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी की रैली का नहीं पड़ेगा असर : राजनाथ सिंह के चुनावी सभा को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर ना पहले कोई असर पड़ा है ना अब पड़ेगा. सभा में गिनती के लोग दिख रहे थे. इनमें से कई लोग हेलीकॉप्टर देखने आए थे.बाकी उनके ना बात में दम है ना भरोसा है. भरोसा है तो सिर्फ कांग्रेस में है. कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जबरदस्त वापसी कर रही है. बीजेपी पहले फेस में ही पिछड़ गई है इसलिए छोटे से जगह में रक्षा मंत्री जैसे बड़े नेता को लाने की जरूरत पड़ रही है, जब वह भी जान रहे हैं की यहां कुछ होना नहीं है. केंद्र के रक्षा मंत्री आए थे. यहां जनता एक डेढ़ हजार से ज्यादा नहीं इकट्ठा हुई तो यह सब क्या है.'' अमरजीत भगत,कांग्रेस प्रत्याशी सीतापुर

बीजेपी ने एक भी वादा नहीं किया है पूरा : अमरजीत भगत ने इस दौरान बीजेपी पर हमला किया. अमरजीत के मुताबिक बीजेपी ने आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किया था. किसानों को 2100 रुपये धान का और 300 रुपये बोनस देंगे कहा था, नहीं दिए. ये जो जो बोले थे एक भी बात को पूरा नहीं किया ,इसलिए जनता इनकी बात पर भरोसा नहीं कर रही है. ये खोखले वादे करने वाले लोग जुमलेबाज पर कोई विश्वास नहीं करेगा, पूरे देश में धान का सबसे अधिक दाम अगर कोई दे रहा है तो वह सिर्फ छत्तीसगढ़ दे रहा है, इसीलिए छत्तीसगढ़ के किसान मालामाल और बाकी प्रदेश के किसान बेहाल है.

कोरबा में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की चुनौती और एकमात्र उद्देश्य: एसपी जितेंद्र शुक्ल
राजनीतिक दलों के लिए किन्नर तीसरे क्यों? चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेसडर ट्रांसजेंडर संजना सिंह से जानें किन्नरों के मुद्दे
करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग

बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कराया कांग्रेस प्रवेश : राजनाथ की रैली के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के खेमे में बड़ी सेंधमारी भी की. इस दौरान बीजेपी के लिए काम करने वाले 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. मंत्री अमरजीत भगत ने इस दौरान निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी. लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग हैं. वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

राजनाथ सिंह पर अमरजीत भगत ने कसा तंज

सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सीतापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चुनावी सभा ली.इस दौरान राजनाथ सिंह ने पहले चरण के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का दावा किया था.जिस पर सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने पलटवार किया.अमरजीत भगत ने बीजेपी के दावों पर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी की रैली का नहीं पड़ेगा असर : राजनाथ सिंह के चुनावी सभा को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर ना पहले कोई असर पड़ा है ना अब पड़ेगा. सभा में गिनती के लोग दिख रहे थे. इनमें से कई लोग हेलीकॉप्टर देखने आए थे.बाकी उनके ना बात में दम है ना भरोसा है. भरोसा है तो सिर्फ कांग्रेस में है. कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जबरदस्त वापसी कर रही है. बीजेपी पहले फेस में ही पिछड़ गई है इसलिए छोटे से जगह में रक्षा मंत्री जैसे बड़े नेता को लाने की जरूरत पड़ रही है, जब वह भी जान रहे हैं की यहां कुछ होना नहीं है. केंद्र के रक्षा मंत्री आए थे. यहां जनता एक डेढ़ हजार से ज्यादा नहीं इकट्ठा हुई तो यह सब क्या है.'' अमरजीत भगत,कांग्रेस प्रत्याशी सीतापुर

बीजेपी ने एक भी वादा नहीं किया है पूरा : अमरजीत भगत ने इस दौरान बीजेपी पर हमला किया. अमरजीत के मुताबिक बीजेपी ने आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किया था. किसानों को 2100 रुपये धान का और 300 रुपये बोनस देंगे कहा था, नहीं दिए. ये जो जो बोले थे एक भी बात को पूरा नहीं किया ,इसलिए जनता इनकी बात पर भरोसा नहीं कर रही है. ये खोखले वादे करने वाले लोग जुमलेबाज पर कोई विश्वास नहीं करेगा, पूरे देश में धान का सबसे अधिक दाम अगर कोई दे रहा है तो वह सिर्फ छत्तीसगढ़ दे रहा है, इसीलिए छत्तीसगढ़ के किसान मालामाल और बाकी प्रदेश के किसान बेहाल है.

कोरबा में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की चुनौती और एकमात्र उद्देश्य: एसपी जितेंद्र शुक्ल
राजनीतिक दलों के लिए किन्नर तीसरे क्यों? चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेसडर ट्रांसजेंडर संजना सिंह से जानें किन्नरों के मुद्दे
करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग

बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कराया कांग्रेस प्रवेश : राजनाथ की रैली के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के खेमे में बड़ी सेंधमारी भी की. इस दौरान बीजेपी के लिए काम करने वाले 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. मंत्री अमरजीत भगत ने इस दौरान निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी. लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग हैं. वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.