सरगुजा : प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस की ओर से जहां कई दिग्गज खुलकर मैदान में उतर चुके हैं, तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी लगातार उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं. गुरुवार को प्रत्याशियों की रायशुमारी करने के लिए सरगुजा बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल अंबिकापुर पहुंचे थे. जिले के दौरे पर पहुंचे अमर अग्रवाल ने बीजेपी कार्यालय संकल्प भवन में जिले के बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में कार्य करने की रणनीति के लिए बैठक ली.
बैठक के दौरान अमर अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर धान खरीदी को लेकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान में किसान परेशान हैं, धान खरीदी के लिए खेतों का रकबा कम कर दिया गया है. धान की गुणवत्ता के नाम पर किसान के धान के बोरों की जांच की जा रही है. धान खरीदी की ऐसी व्यव्स्था से किसान परेशान हो चुके हैं.
पढ़ें: 15 प्वॉइंट्स में जानें भूपेश कैबिनेट के अहम निर्णय
बीजेपी धान खरीदी में 15 साल की तुलना कांग्रेस के 1 साल से कर रही है. बीजेपी का मानना है कि किसान पंचायत चुनाव में उसका साथ देंगे. लिहाजा बीजेपी धान खरीदी के मुद्दे को पंचायत चुनाव में अपनी जीत की चाबी मानकर चल रही है. जहां एक ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफी कर खुद को किसान हितैषी सरकार बताने से पीछे नहीं हट रही है, तो वहीं धान खरीदी के नियमों में किए गए बदलाव से किसानों को परेशान बताकर बीजेपी किसानों को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अब देखना ये होगा कि आने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में किसान किसे अपना मत देते हैं.