ETV Bharat / state

अंबिकापुर नगर निगम के अगले महापौर होंगे अजय तिर्की ! - तिर्की होंगे महापौर

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब शहर के नए महापौर के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. ऐसे में सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी और जोन प्रभारियों की बैठक में डॉ. अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है.

ajay tirki next mayor
अजय तिर्की होंगे नए महापौर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है. 8 जनवरी को शहर को अपनी नई नगर सरकार मिल जाएगी और इसी के साथ शहर के नए महापौर के नाम को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति भी साफ हो जाएगी. अंबिकापुर नगर निगम में इस बार भी महापौर की जिम्मेदारी डॉ. अजय तिर्की ही संभालेंगे. इसका फैसला नगरीय निकाय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कार्यकारणी और जोन प्रभारियों ने लिया.

शपथ ग्रहण के बाद चुने जाएंगे महापौर और सभापति
नगरीय निकाय चुनाव में शहर के 48 वार्डों में से 27 वार्डों में जीत हासिल कर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से बहुमत में आई है. जबकि भाजपा को 20 सीटें मिली हैं,वहीं एक निर्दलीय पार्षद ने भी नगर निगम में अपनी जगह बनाई है. 8 जनवरी को शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होने वाले भव्य समारोह में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और शपथ ग्रहण के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और सभापति चुनने की प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में पूरी की जाएगी.

बैठक में अजय तिर्की के नाम पर लगी मुहर

नगरीय निकाय चुनाव नतीजों के बाद से ही यह माना जा रहा था कि अनुसूचित जनजाति आरक्षित महापौर सीट पर निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को ही बैठाया जाएगा. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.इधर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अंबिकापुर नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक खेलसाय सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी और जोन प्रभारियों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी सदस्यों ने पर्यवेक्षक के समक्ष एकमत होकर निवर्तमान महापौर अजय तिर्की को महापौर पद के चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया.

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है. 8 जनवरी को शहर को अपनी नई नगर सरकार मिल जाएगी और इसी के साथ शहर के नए महापौर के नाम को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति भी साफ हो जाएगी. अंबिकापुर नगर निगम में इस बार भी महापौर की जिम्मेदारी डॉ. अजय तिर्की ही संभालेंगे. इसका फैसला नगरीय निकाय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कार्यकारणी और जोन प्रभारियों ने लिया.

शपथ ग्रहण के बाद चुने जाएंगे महापौर और सभापति
नगरीय निकाय चुनाव में शहर के 48 वार्डों में से 27 वार्डों में जीत हासिल कर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से बहुमत में आई है. जबकि भाजपा को 20 सीटें मिली हैं,वहीं एक निर्दलीय पार्षद ने भी नगर निगम में अपनी जगह बनाई है. 8 जनवरी को शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होने वाले भव्य समारोह में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और शपथ ग्रहण के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और सभापति चुनने की प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में पूरी की जाएगी.

बैठक में अजय तिर्की के नाम पर लगी मुहर

नगरीय निकाय चुनाव नतीजों के बाद से ही यह माना जा रहा था कि अनुसूचित जनजाति आरक्षित महापौर सीट पर निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को ही बैठाया जाएगा. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.इधर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अंबिकापुर नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक खेलसाय सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी और जोन प्रभारियों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी सदस्यों ने पर्यवेक्षक के समक्ष एकमत होकर निवर्तमान महापौर अजय तिर्की को महापौर पद के चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया.

Intro:
सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव संपन्न के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है। आठ जनवरी को शहर को अपनी नई नगर सरकार मिल जाएगी और इसी के साथ शहर के नए महापौर के नाम को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति भी साफ हो जाएगी। ननि में इस बार भी महापौर की जिम्मेदारी डॉ. अजय तिर्की ही संभालेंगे। इसका फैसला नगरीय निकाय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कार्यकारणी और जोन प्रभारियों की बैठक में हो गया है।

नगरीय निकाय चुनाव में शहर के 48 वार्डों में से 27 वार्डों में जीत हासिल कर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से बहुमत में आई है जबकि भाजपा को 20 सीटें मिली है वहीं एक निर्दलीय पार्षद ने भी ननि में अपनी जगह बनाई है, 8 जनवरी को शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होने वाले भव्य समारोह में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और शपथ ग्रहण के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और सभापति चुनने की प्रक्रिया जिपं सभाकक्ष में पूर्ण की जाएगी। बहुमत में आने के बाद से पूर्व से ही यह माना जा रहा था कि अनुसूचित जनजाति आरक्षित महापौर सीट पर निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को ही बैठाया जाएगा परन्तु इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। शहर का अगला महापौर कौन होगा इसका फैसला करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय कोठीघर में अंबिकापुर नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक और सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी और जोन प्रभारियों की बैठक में सभी सदस्यों ने भी पर्यवेक्षक के समक्ष एक मत होकर निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को ही 8 जनवरी को होने वाले सपथ ग्रहण समारोह और महापौर पद के चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया है जिसके बाद यह तय हो गया है कि ननि के अगले महापौर डॉ. अजय तिर्की ही होंगे।Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.