सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम की नई सरकार बनाने के लिए बुधवार जिला निर्वाचन अधिकारी ने महापौर, सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन कराया. जिसमें महापौर और सभापति दोनों ही पदों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा किया है. जिसमें अजय तिर्की ने मेयर के पद पर दूसरी बार कब्जा कर लिया है. वहीं सभापति के लिए पार्षदों ने अजय अग्रवाल को चुना है. अजय अग्रवाल के खिलाफ भाजपा ने परमवीर सिंह बाबरा को मैदान में उतारा था. लेकिन परमवीर सिंह को महज 20 वोट ही मिल पाए. जबकि 28 पार्षदों का समर्थन अजय अग्रवाल को मिला.
बता दें कि अजय अग्रवाल पिछली सरकार में भी डिप्टी मेयर के पद पर पदस्थ थे और इसके पहले शफी अहमद अंबिकापुर नगर निगम के सभापति थे. लेकिन अब नई सरकार में सभापति की जिम्मेदारी अजय अग्रवाल को मिली है.
पढ़े: EXCLUSIVE: नव निर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ, सिंहदेव बोले- 'अंबिकापुर को नंबर वन बनाना लक्ष्य'
अपनी जीत पर अजय अग्रवाल ने मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया है. वहीं अजय अग्रवाल ने नगर की जनता से मिले आशीर्वाद के बाद उस पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया है.