ETV Bharat / state

शासन के आदेश के बाद विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश - ambikapur news

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर शासन ने प्रतिनियुक्ति कर सुदीप श्रीवास्तव को नियुक्त किया था, लेकिन शासन के आदेश को दरकिनार करते हुऐ विवि ने सुदीप श्रीवास्तव को कार्यमुक्त कर उन्हें उनकी मूल पदस्थापना में जाने का आदेश दिया था.

university withdrew the order to relieve the deputy registr
विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपना ही आदेश वापस लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार सुदीप श्रीवास्तव को वापस से उन्हें डीआर पद पर ज्वॉइन करने का आदेश जारी किया है, इसके पहले संविदाकर्मियों की कौशल परीक्षा लेने का फरमान भी स्थिति बिगड़ते देख विवि ने वापस ले लिया था.

university withdrew the order to relieve the deputy registr
विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश

दरअसल, संत गहिरा गुरु विवि में वर्षों से खाली पड़े डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर शासन ने प्रतिनियुक्ति कर सुदीप श्रीवास्तव को नियुक्त किया था, लेकिन शासन के आदेश को दरकिनार करते हुऐ विवि ने सुदीप श्रीवास्तव को कार्यमुक्त कर उन्हें उनकी मूल पदस्थापना में जाने का आदेश निकाल दिया, लेकिन इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को जैसे ही लगी शासन ने पत्र लिखकर विवि को फटकार लगाई है और तल्ख लहजे में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी है.

university withdrew the order to relieve the deputy registr
विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश

शासन से आये पत्र में लिखा है कि बिना शासन की अनुमति के आदेश जारी किया गया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है. पत्र में तत्काल सुदीप श्रीवास्तव का कार्यमुक्त आदेश निरस्त कर कार्यभर देने का बात कही गई है. साथ ही दोबारा ऐसी गलती न करने की बात भी शासन के इस पत्र में लिखी गई है. उच्च शिक्षा मंत्रालय से जारी आदेश के बाद विवि प्रबंधन ने आनन-फानन में अपने ही आदेश के खिलाफ दूसरा आदेश निकाला है, जिसमें सुदीप श्रीवास्तव को डीआर के पद पर ज्वॉइन करने को कहा है.

अंबिकापुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपना ही आदेश वापस लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार सुदीप श्रीवास्तव को वापस से उन्हें डीआर पद पर ज्वॉइन करने का आदेश जारी किया है, इसके पहले संविदाकर्मियों की कौशल परीक्षा लेने का फरमान भी स्थिति बिगड़ते देख विवि ने वापस ले लिया था.

university withdrew the order to relieve the deputy registr
विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश

दरअसल, संत गहिरा गुरु विवि में वर्षों से खाली पड़े डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर शासन ने प्रतिनियुक्ति कर सुदीप श्रीवास्तव को नियुक्त किया था, लेकिन शासन के आदेश को दरकिनार करते हुऐ विवि ने सुदीप श्रीवास्तव को कार्यमुक्त कर उन्हें उनकी मूल पदस्थापना में जाने का आदेश निकाल दिया, लेकिन इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को जैसे ही लगी शासन ने पत्र लिखकर विवि को फटकार लगाई है और तल्ख लहजे में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी है.

university withdrew the order to relieve the deputy registr
विवि ने वापस लिया डिप्टी रजिस्ट्रार को कार्यमुक्त करने का आदेश

शासन से आये पत्र में लिखा है कि बिना शासन की अनुमति के आदेश जारी किया गया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है. पत्र में तत्काल सुदीप श्रीवास्तव का कार्यमुक्त आदेश निरस्त कर कार्यभर देने का बात कही गई है. साथ ही दोबारा ऐसी गलती न करने की बात भी शासन के इस पत्र में लिखी गई है. उच्च शिक्षा मंत्रालय से जारी आदेश के बाद विवि प्रबंधन ने आनन-फानन में अपने ही आदेश के खिलाफ दूसरा आदेश निकाला है, जिसमें सुदीप श्रीवास्तव को डीआर के पद पर ज्वॉइन करने को कहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.