अंबिकापुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपना ही आदेश वापस लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार सुदीप श्रीवास्तव को वापस से उन्हें डीआर पद पर ज्वॉइन करने का आदेश जारी किया है, इसके पहले संविदाकर्मियों की कौशल परीक्षा लेने का फरमान भी स्थिति बिगड़ते देख विवि ने वापस ले लिया था.
दरअसल, संत गहिरा गुरु विवि में वर्षों से खाली पड़े डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर शासन ने प्रतिनियुक्ति कर सुदीप श्रीवास्तव को नियुक्त किया था, लेकिन शासन के आदेश को दरकिनार करते हुऐ विवि ने सुदीप श्रीवास्तव को कार्यमुक्त कर उन्हें उनकी मूल पदस्थापना में जाने का आदेश निकाल दिया, लेकिन इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को जैसे ही लगी शासन ने पत्र लिखकर विवि को फटकार लगाई है और तल्ख लहजे में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी है.
शासन से आये पत्र में लिखा है कि बिना शासन की अनुमति के आदेश जारी किया गया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है. पत्र में तत्काल सुदीप श्रीवास्तव का कार्यमुक्त आदेश निरस्त कर कार्यभर देने का बात कही गई है. साथ ही दोबारा ऐसी गलती न करने की बात भी शासन के इस पत्र में लिखी गई है. उच्च शिक्षा मंत्रालय से जारी आदेश के बाद विवि प्रबंधन ने आनन-फानन में अपने ही आदेश के खिलाफ दूसरा आदेश निकाला है, जिसमें सुदीप श्रीवास्तव को डीआर के पद पर ज्वॉइन करने को कहा है.