सरगुजा: अंबिकापुर के भकुरा में ऑक्सी हैवन मिनरल वाटर प्लांट ( Oxy Heaven Mineral Water Plant in Bhakura ) पर प्रशासन ने छापा मारा है. पानी की खराब क्वालिटी की शिकायत (Complaint about poor quality of water) मिली थी. मिलावटी बैच नंबर वाले मिनरल वाटर को सील (mineral water seal) किया गया है. शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
अपडेट्स जारी...