सरगुजा : अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड अस्पताल से अव्यवस्थाओं की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है. इनमें कभी पीने का गंदा पानी, तो कभी गर्म खाने में जिंदा कीड़े मिलने की शिकायत, तो कभी मरीज को घंटों अटेंड नहीं करने जैसे मामले शामिल हैं. इन शिकायतों के बाद जनप्रतिनिधियों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बड़ी ही असमंजस की स्थिति बन रही थी, लिहाजा अब अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल पर प्रशासन ने ऐसा पहरा बिठा दिया है, जिससे गलतियों पर पर्दा डालना मुश्किल हो जाएगा.
कोविड वार्ड की सीधी तस्वीर
कोविड वार्ड में CCTV कैमरे तो पहले से ही लगे थे, जिसकी मॉनिटरिंग अस्पताल के अधीक्षक व अन्य स्टाफ ही करते थे, लेकिन अब कोविड वार्ड के अंदर क्या चल रहा है, इसे गांधी चौक के डाटा सेंटर में बैठकर देखा जा सकेगा. यहां डाटा सेंटर में कलेक्टर ने प्रशासन और नगर निगम की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई है, जो लगातार कोविड वार्ड पर CCTV कैमरे से नजर रख रहा है. अस्पताल के साथ को-ऑर्डिनेट कर मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.
कलेक्टर लेते हैं रिपोर्ट
शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जिससे कोविड वार्ड की निगरानी की जाएगी. साथ ही टीम के द्वारा हर 6 घंटे में वार्ड में सफाई, पानी, खाने की व्यवस्था सहित डॉक्टरों के आने-जाने का समय या मरीजों को समय पर दवाई मिल रही है या नहीं, इन सभी पर कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज से फोन पर बात कर भी जानकारी ली जा रही है. खुद कलेक्टर कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर का रोजाना निरीक्षण कर रहे हैं और दिनभर की रिपोर्ट ले रहे हैं.
मरीजों को होगा फायदा
कोविड वार्ड के अंदर ड्यूटी कर रहे लोगों की गलती या लापरवाही की वजह से बार-बार शिकायतें सामने आ रही थीं, लेकिन अब इसे रोकने के लिए सख्त पहरा लगा दिया गया है. गलती करने पर जिम्मेदार पर सीधी कार्रवाई होना तय है. दूसरी ओर इस पहल से कोविड वार्ड में इलाजरत मरीजों को बेहद फायदा होगा. परिजन अब मरीज को यहां एडमिट करने के बाद आराम से अपने घर में रह सकेंगे.