सरगुजा: सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए उचीं कीमतों पर अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 15 अंग्रेजी शराब जब्त की है.
बता दें कि गुतुरमा गांव पर अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री लंबे समय से कर रहा था. सीतापुर पुलिस को लगातार अवैध अंग्रेजी शराब की सूचना मिल रही थी, लेकिन आरोपी के शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब बरामद नहीं कर पा रहीं थी.
पढ़ें- शर्मनाक: मूक बधिर बहन को चचेरे भाई ने बनाया हवस का शिकार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपनी टीम बनाकर आरोपी के यहां दबिश देते हुए छापेमारी कार्रवाई की तो पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आरोपी के पास से 15 अंग्रेजी शराब जब्त की है.