अंबिकापुर: जिले में 13 लाख की चोरी के मामले में पिछले एक सप्ताह से पुलिस हिरासत में रहे आरोपी पंकज ने पुलिस की साइबर सेल से फरार होकर बीती रात शहर के निजी अस्पताल के कैंपस से लगे कूलर में फांसी लगा ली. इस घटना के बाद कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए आईजी केसी अग्रवाल ने ये कार्रवाई की. अब इस मामले की विभागीय जांच होगी. दरअसल, कुंडा सिटी निवासी तनवीर सिंह के यहां चोरी करने के आरोप में मैकेनिक पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को पिछले एक सप्ताह से साइबर सेल में रखा था. जहां से बीती रात आरोपी फरार होकर निजी अस्पताल के कैंपस से लगे कूलर में फांसी लगा ली.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कोर्ट के आदेश के बिना किसी भी आरोपी को 24 घंटे से ज्यादा समय तक थाने में नहीं रखा जा सकता है. पुलिस ने बिना किसी रिमांड आदेश के 24 घंटे से ज्यादा समय तक साइबर सेल में रखा था. इसकी कोई जानकारी कोर्ट को नहीं है. वहीं पुलिस की हिरासत से आरोपी का फरार होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे.