ETV Bharat / state

सरगुजा में कोरोना से हुई पांचवी मौत, बेटे के बाद 98 साल के पिता ने तोड़ा दम - total Death due to Corona in Surguja

सरगुजा में बुधवार को कोरोना से 98 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. सरगुजा में कोरोना से यह पांचवी मौत है.

98 year old elderly person dies due to corona in Surguja
सरगुजा में कोरोना से पांचवी मौत
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बुधवार को कोरोना से शहर में पांचवी मौत हुई है. वहीं रोजाना ज्यादा संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बुधवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ UPHC नवापारा में ही एंटीजन टेस्ट से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. ऐसे में अब कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है.

CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि, बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 98 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. उन्हें 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. बता दें कि बुजुर्ग, CMHO ऑफिस में तैनात क्लर्क के पिता थे. जो लिपिक के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक 98 साल के बुजुर्ग को आज ही डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हो गई.

कोरोना से बीजापुर में एक और मौत

बुधवार को ही बीजापुर में भी कोरोना से पांचवी मौत हुई है. मौत के बाद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर होम आइसोलेशन में थे. मंगलवार देर शाम शासकीय आवास में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.

कोरोना की चपेट में बिलासपुर कलेक्टर

वहीं बिलासपुर में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कलेक्टर सारांश मित्तर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. CMHO ने इसकी पुष्टि की है. बिलासपुर के सीपत थाना प्रभारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है.आगामी आदेश तक मस्तूरी थाने से सीपत थाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: बिलासपुर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में अब तक 221 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात तक 1,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23,341 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार देर रात तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरगुजा : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बुधवार को कोरोना से शहर में पांचवी मौत हुई है. वहीं रोजाना ज्यादा संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बुधवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ UPHC नवापारा में ही एंटीजन टेस्ट से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. ऐसे में अब कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है.

CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि, बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 98 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. उन्हें 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. बता दें कि बुजुर्ग, CMHO ऑफिस में तैनात क्लर्क के पिता थे. जो लिपिक के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक 98 साल के बुजुर्ग को आज ही डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हो गई.

कोरोना से बीजापुर में एक और मौत

बुधवार को ही बीजापुर में भी कोरोना से पांचवी मौत हुई है. मौत के बाद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर होम आइसोलेशन में थे. मंगलवार देर शाम शासकीय आवास में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.

कोरोना की चपेट में बिलासपुर कलेक्टर

वहीं बिलासपुर में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कलेक्टर सारांश मित्तर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. CMHO ने इसकी पुष्टि की है. बिलासपुर के सीपत थाना प्रभारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है.आगामी आदेश तक मस्तूरी थाने से सीपत थाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: बिलासपुर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में अब तक 221 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात तक 1,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23,341 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार देर रात तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.