सरगुजा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पीएस सिसोदिया से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले में मिले कोरोना वायरस के संदिग्धों में से अब तक कुल 12 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से जिन सात लोगों की रिपोर्ट आई है, जो नेगेटिव है.
वहीं 5 लोगों की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. 25 मार्च को एक संदिग्ध का सैंपल लिया गया है. अब तक सरगुजा कोरोना वायरस के खतरे से मुक्त है. जिले में कुल 407 लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
कलेक्टर के निर्देशानुसार घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा की जा रही है. लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और जागरूक भी किया जा रहा है.