सरगुजा: जिले में इन दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटने के बजाय दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. सरगुजा जिले के अलग-अलग इलाकों में कोरोना फिस्फोट देखने को मिला है. सीतापुर ब्लॉक में एक ही दिन में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही जिले में 63 मरीज मिले हैं.
पढ़ें: सरगुजा: कोरोना संक्रमण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे, सामने आए चौकाने वाले सच
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. बतौली ब्लॉक में भी कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले में मंगलवार को कुल 63 नए मरीजों की पहचान की गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ़ गई है.
पढ़ें: सरगुजा : कोरोना पॉजिटिव महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
सरगुजा में 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
बता दें कि सरगुजा जिले में अब तक कोरोना वायरस के 6 हजार 118 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5 हजार 641 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में सरगुजा में अब तक एक्टिव मरीजों की 406 है. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग अपने निगरानी में कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.