अंबिकापुर : जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जहां परसा गांव में 60 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम से दुष्कर्म किया. वहीं वारदात से गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
घर में अकेली टीवी देख रही थी बच्ची
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा गांव में रहने वाला 60 साल का ननका दास पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के घर पहुंचा. घर में बच्ची अकेली थी और टीवी देख रही थी, बच्ची को देखकर बुजुर्ग की नीयत बिगड़ गई और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान बच्ची के पिता घर पहुंच गए और बुजुर्ग को पकड़ लिया.
पढ़ें :अवैध संबंध में उजड़ा परिवार, पति की पिटाई से पत्नी की मौत
आरोपी की हुई जमकर पिटाई
शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग भी बच्ची के घर पहुंच गए. वारदात से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद कोतवाली को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और अपराधी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.