सरगुजा: शहर में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इस बार मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ प्रशिक्षु टीआई समेत 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं. टीआई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सभी कोरोना मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.
जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया कि सरगुजा जिले में 26 अगस्त 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें अंबिकाकापुर के 4, महुआपारा, वसुंधरा सिटी और हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास नमनाकला से दो-दो मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा वसुंधरा विहार, किसान राइस मिल, गांधीनगर, नवागढ़, नमनाकला, कतकालो और फुन्दूरडिहरी से 1-1 मरीज मिले हैं. इन सबको मिलाकर जिले में कुल 50 मरीजों की पहचान की गई है.
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 57 मरीजों का इलाज जारी
इसके साथ ही वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 57 मरीज, साई हॉस्टल में 25 मरीज, एम्स रायपुर में 8 मरीज , मेकाहारा में 2, अपोलो बिलासपुर में 2, होम आईसोलेशन में 35, जीवन ज्योति में 2 और घंघरी आइसोलेशन में 12 मरीज भर्ती हैं. वहीं गुरूवार को 160 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में गुरूवार को कोरोना के 1108 मरीजों की पहचान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. प्रदेश में गुरूवार को 1108 नए COVID-19 के पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसे मिलाकर अब कुल 25 हजार 658 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश में कुल 10 हजार 806 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 14 हजार 607 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 245 लोगों को मौत हो चुकी है. इससे छत्तीसगढ़ सरकार समेत स्वास्थ्य अमला सकते में है.