ETV Bharat / state

सायरन की आवाज सुन शव फेंकर भागे आरोपी, 5 लोग गिरफ्तार - हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 8 सितंबर को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने वारदात में नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

murder
पुलिस थाना
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: लखनपुर कुन्नी क्षेत्र में बोरी में भरकर फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

एएसपी ओम चंदेल

8 सितंबर को लखनपुर के कुन्नी चौकी के जमदरा गांव में जंगल किनारे बेरी से बंधा हुआ एक शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त सहदेव सारथी के रूप में हुई थी. सहदेव सोमवार की शाम को बाइक से अपने मामा के घर जाने को निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सहदेव के शव मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. प्रारंभिक जांच में सहदेव से मारपीट करने की बात सामने आई थी. जांच के दौरान पता चला कि मृतक के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे. इस बारे में जब परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो परिवार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के डर से शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए.

पढ़ें: रायपुर: गुढ़ियारी में दो महिलाओं के साथ ऑनलाइन ठगी, जांच में जुटी पुलिस


पति ने भी छोड़ दिया था महिला को
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि ग्राम मुटकी में रहने वाली महिला की शादी 8 साल पहले केसमा निवासी सहदेव से हुई थी. सहदेव को शक था कि उसकी पत्नि का किसी और से अवैध संबंध है, जिसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था. रोज-रोज हो रहे विवाद से तंग आकर सहदेव ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया.

अंबिकापुर: लखनपुर कुन्नी क्षेत्र में बोरी में भरकर फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

एएसपी ओम चंदेल

8 सितंबर को लखनपुर के कुन्नी चौकी के जमदरा गांव में जंगल किनारे बेरी से बंधा हुआ एक शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त सहदेव सारथी के रूप में हुई थी. सहदेव सोमवार की शाम को बाइक से अपने मामा के घर जाने को निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सहदेव के शव मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. प्रारंभिक जांच में सहदेव से मारपीट करने की बात सामने आई थी. जांच के दौरान पता चला कि मृतक के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे. इस बारे में जब परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो परिवार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के डर से शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए.

पढ़ें: रायपुर: गुढ़ियारी में दो महिलाओं के साथ ऑनलाइन ठगी, जांच में जुटी पुलिस


पति ने भी छोड़ दिया था महिला को
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि ग्राम मुटकी में रहने वाली महिला की शादी 8 साल पहले केसमा निवासी सहदेव से हुई थी. सहदेव को शक था कि उसकी पत्नि का किसी और से अवैध संबंध है, जिसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था. रोज-रोज हो रहे विवाद से तंग आकर सहदेव ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.