सरगुजा: कोरोना के खिलाफ जंग में अब SDRF के जवान भी पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों का साथ देंगे. स्वास्थ्य विभाग ने SDRF के जवानों को ट्रेनिंग दी है.
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शहरी क्षेत्र के लोगों को नियमों का पालन कराने पुलिस विभाग के साथ NSS की टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. NSS के बाद अब SDRF की टीम भी शहर में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन का साथ देगी. आज स्वास्थ्य विभाग ने डीसी रोड स्थित हेडक्वार्टर में 40 जवानों को प्रशिक्षण दिया और उन्हें सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी.
कोविड-19 के खिलाफ जंग
ड्यूटी के दौरान उन्हें अपने हाइजीन का ख्याल रखने के लिए भी हाथ धोने की प्रक्रिया, मास्क के प्रयोग और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई. अब SDRF के जवान भी कोविड-19 के खिलाफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.