ETV Bharat / state

सरगुजा: हरेली के दिन 34 गौठानों की होगी शुरुआत, आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

सरगुजा के ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर और खेतों में घूम रहे आवारा मवेशियों से जल्द ही निजात मिलने वाली है. ऐसे पशुओं के लिए सरकार गौठान का निर्माण करवा रही है. जहां किसान अपने पशुओं को भी रख सकेंगे.

आवारा पशुओं से मिलेगी निजात
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं के लिए गौठान बनाने जा रही है. योजना के तहत सरगुजा में 34 गौठानों का निर्माण कराया जा रहा है. हरेली के दिन यानी 1 अगस्त को जिले के सभी गौठानों का पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उद्घाटन करेंगे.

34 गौठानों का होगा लोकार्पण

लोगों को उम्मीद है कि इस योजना के तहत गौठान निर्माण के बाद उन्हें आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिलेगी. लोगों का कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं. आए दिन ये आवारा पशु उन्हें नुकसान पहुंचाते रहते हैं.

फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशु
शहरों में आवारा पशुओं के कारण आए दिन मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं ग्रामीण इलाकों में ये आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद करते रहते हैं. हालांकि ऐसे आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस तो बनाया गया है, लेकिन कांजी हाउस की हालत बेहद ही खराब है. जिसमें ऐसे आवारा पशुओं को अब न के बराबर ही रखा जा रहा है.

गौठानों में होगी रहने-खाने की व्यवस्था
छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं और पालतू जानवरों के लिए गौठान का निर्माण करा रही है. जिससे उम्मीद है कि लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिलने के साथ उन्हें उनके पालतू जानवरों से लाभ मिलेगा. किसानों के मवेशियों को गौठान में रखने की योजना है. जहां मवेशियों की देखभाल सरकार द्वारा नियुक्त गौठान के कर्मचारी करेंगे. गौठान में मवेशियों के लिए रहने, खाने और उपचार की व्यवस्था की गई है.

पढ़े:तीन तलाक के खिलाफ बनने वाले कानून में क्या है, जानें पूरा विवरण

कांजी हाउस में भी रखे जाएंगे मवेशी
सरगुजा नगर निगम के मेयर अजय तिर्की बताते हैं कि शहर के कांजी हाउस का नव निर्माण कराया गया है. गौठान में सभी सुविधा उपलब्ध होने से पहले दो-तीन दिनों तक मवेशियों को कांजी हाउस में रखा जाएगा. कांजी हाउस फुल होने की स्थिति में मवेशियों को गौठानों में भी रखा जाएगा.

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं के लिए गौठान बनाने जा रही है. योजना के तहत सरगुजा में 34 गौठानों का निर्माण कराया जा रहा है. हरेली के दिन यानी 1 अगस्त को जिले के सभी गौठानों का पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उद्घाटन करेंगे.

34 गौठानों का होगा लोकार्पण

लोगों को उम्मीद है कि इस योजना के तहत गौठान निर्माण के बाद उन्हें आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिलेगी. लोगों का कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं. आए दिन ये आवारा पशु उन्हें नुकसान पहुंचाते रहते हैं.

फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशु
शहरों में आवारा पशुओं के कारण आए दिन मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं ग्रामीण इलाकों में ये आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद करते रहते हैं. हालांकि ऐसे आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस तो बनाया गया है, लेकिन कांजी हाउस की हालत बेहद ही खराब है. जिसमें ऐसे आवारा पशुओं को अब न के बराबर ही रखा जा रहा है.

गौठानों में होगी रहने-खाने की व्यवस्था
छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं और पालतू जानवरों के लिए गौठान का निर्माण करा रही है. जिससे उम्मीद है कि लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिलने के साथ उन्हें उनके पालतू जानवरों से लाभ मिलेगा. किसानों के मवेशियों को गौठान में रखने की योजना है. जहां मवेशियों की देखभाल सरकार द्वारा नियुक्त गौठान के कर्मचारी करेंगे. गौठान में मवेशियों के लिए रहने, खाने और उपचार की व्यवस्था की गई है.

पढ़े:तीन तलाक के खिलाफ बनने वाले कानून में क्या है, जानें पूरा विवरण

कांजी हाउस में भी रखे जाएंगे मवेशी
सरगुजा नगर निगम के मेयर अजय तिर्की बताते हैं कि शहर के कांजी हाउस का नव निर्माण कराया गया है. गौठान में सभी सुविधा उपलब्ध होने से पहले दो-तीन दिनों तक मवेशियों को कांजी हाउस में रखा जाएगा. कांजी हाउस फुल होने की स्थिति में मवेशियों को गौठानों में भी रखा जाएगा.

Intro:सरगुज़ा : प्रदेश सरकार नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत प्रदेश भर में गौठानो का निर्माण करा रही है। इस योजना के तहत सरगुज़ा में 34 गौठानो का शुभारंभ प्रदेश के पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हरेली के दिन करने वाले हैं, लेकिन सड़क पर घूम रहे गाय और बैल लोगो की आफत का कारण बने हैं।


Body:दरअसल सड़क में जाम और दुर्घटनाओं को दावत देते इन मवेशियों को हटाने वाला कोई नहीं है, ये बेजुबान कभी बीच सड़क पर ही अपनी चौपाल लगा लेते हैं तो कभी सड़क पर तेज गति से दौड़ने लगते हैं, इन्हें अनुशासन का पाठ भी नही पढ़ाया का सकता, सामाजिक चेतना से जागरूक भी नही किया जा सकता क्योंकी इनकी जगह कांजी हाउस में है, जिसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है, वहीं गौठान में ऐसे ही मवेशियों को रखने से जहां इनकी देख रेख हो सकेगी तो वहीं शहर वासियों को सुगम रास्ते भी मिल सकेंगे।


Conclusion:वहीं नगर निगम के मेयर डॉ अजय तिर्की का कहना हैं की कांजी हाउस का नव निर्माण पूरा हो चुका है दो तीन दिन में मवेशियों को वहां रखा जाएगा साथ ही कांजी हाउस फुल होने की सूरत में गौठानो में भी मवेशियों को रखा जायेगा, लेकिन सवाल यह है साहब की आपके पुराने कांजी हाउस के समय भी शहर की।स्थिति ऐसी ही थी मवेशी पहले भी सड़क पर मदमस्त घूमते थे और कई दुर्घटनाओं का कारक रहे हैं, इस बार क्या गारंटी है की आपके कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक से करेंगे और खुले में घूम रहे मवेशियों को उनकी सही जगह पहुंचायेंगे।

बाईट01_डॉ अजय तिर्की (मेयर अम्बिकापुर)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.