अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं के लिए गौठान बनाने जा रही है. योजना के तहत सरगुजा में 34 गौठानों का निर्माण कराया जा रहा है. हरेली के दिन यानी 1 अगस्त को जिले के सभी गौठानों का पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उद्घाटन करेंगे.
लोगों को उम्मीद है कि इस योजना के तहत गौठान निर्माण के बाद उन्हें आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिलेगी. लोगों का कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं. आए दिन ये आवारा पशु उन्हें नुकसान पहुंचाते रहते हैं.
फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशु
शहरों में आवारा पशुओं के कारण आए दिन मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं ग्रामीण इलाकों में ये आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद करते रहते हैं. हालांकि ऐसे आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस तो बनाया गया है, लेकिन कांजी हाउस की हालत बेहद ही खराब है. जिसमें ऐसे आवारा पशुओं को अब न के बराबर ही रखा जा रहा है.
गौठानों में होगी रहने-खाने की व्यवस्था
छत्तीसगढ़ सरकार आवारा पशुओं और पालतू जानवरों के लिए गौठान का निर्माण करा रही है. जिससे उम्मीद है कि लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिलने के साथ उन्हें उनके पालतू जानवरों से लाभ मिलेगा. किसानों के मवेशियों को गौठान में रखने की योजना है. जहां मवेशियों की देखभाल सरकार द्वारा नियुक्त गौठान के कर्मचारी करेंगे. गौठान में मवेशियों के लिए रहने, खाने और उपचार की व्यवस्था की गई है.
पढ़े:तीन तलाक के खिलाफ बनने वाले कानून में क्या है, जानें पूरा विवरण
कांजी हाउस में भी रखे जाएंगे मवेशी
सरगुजा नगर निगम के मेयर अजय तिर्की बताते हैं कि शहर के कांजी हाउस का नव निर्माण कराया गया है. गौठान में सभी सुविधा उपलब्ध होने से पहले दो-तीन दिनों तक मवेशियों को कांजी हाउस में रखा जाएगा. कांजी हाउस फुल होने की स्थिति में मवेशियों को गौठानों में भी रखा जाएगा.