अंबिकापुर: रघुनाथपुर पुलिस चौकी के जरहाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कोरवा पारा में 3 साल की बच्ची की जलने से मौत हो गई. परिवार गरीबी के कारण घास-फूंस की (झोपड़ी) झाले में गुजर बसर करता था. अचानक झाले में आग लग गई. जिसमें जलने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
पढ़ें: कवर्धा के अचानकपुर गांव में अज्ञात युवक की मिली लाश
कोरवापारा निवासी रतिराम ने बताया कि रोज की तरह खाना खाकर सभी रात को सो रहे थे. इसी बीच रात को अचानक आग लग गई. पति-पत्नी आनन-फानन में बाहर आ गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते भयावह हो गई. आग में बच्ची बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. पिता रतिराम ने बच्ची के शव को सुबह नदी के किनारे बालू में दफन कर दिया था.
पढ़ें: बिरयानी सेंटर में मिली युवक की अधजली लाश
पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा
रघुनाथपुर पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. रघुनाथपुर चौकी प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. डॉक्टर की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.