सरगुजा: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिलेभर से 24 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. बड़ी बात यह है कि संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है. इसके साथ ही सोमवार को जिन मरीजों की पहचान हुई है, उनमें से 17 संक्रमित एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. स्थिति को देख कर लग रहा है कि धीरे-धीरे बन रहे कंटेनमेंट जोन खुद-ब-खुद लॉकडाउन का रूप ले लेगा.
दरअसल, लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके पहले भी शहर में 15 अगस्त को 23 और रविवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं सोमवार को शहर सहित जिलेभर में 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 17 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.
इन इलाकों से पाए गए संक्रमित
संक्रमित मरीजों में सत्तीपारा से 4, शिकारी रोड से 3, दर्रीपारा से 2, रसूलपुर से सर्वाधिक 7, मायापुर से 3 और नवापारा, किसान राइस, मेडिकल कॉलेज, कुन्नी कला, ठनगनपारा से 1-1 मरीज मिले हैं. इन मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल और साईं अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है.
घर के 7 लोग कोरोना संक्रमित
सोमवार को 17 की पहचान एंटीजन टेस्ट से की गई है. वहीं कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स भी संक्रमित हुई है. इसके अलावा मटन मार्केट में संक्रमित मिले रसूलपुर निवासी युवक के संपर्क में आए उसके घर के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.
82 लोगों का लिया गया सैंपल
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 28 मरीज, साई हॉस्टल में 33, एम्स रायपुर में 3 और मेकाहारा में 2 मरीज भर्ती है. सोमवार को 82 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से जांच के लिए सैंपल लिया गया है.