ETV Bharat / state

अंबिकापुर: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - अंबिकापुर न्यूज

अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

2 accused arrested with banned cough syrup
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: सिटी कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. खास बात यह है कि आरोपी जिस वाहन में बैठकर नशीली दवाईयों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, उस पर उन्होंने प्रेस लिख रखा था.

पढ़ें: कोरबा ट्रिपल मर्डर: गैंगरेप के बाद 4 दिन तक तड़प-तड़पकर गई नाबालिग की जान

दरअसल बीती रात कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम शहर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इसी दौरान पुलिस टीम को नशीली दवाईयां बेचने की फिराक में घूम रहे लोगों की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयान मार्ग पर घेराबंदी कर एक कार रुकवाई. कार में सवार इमलीपारा निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद गुरफान सिद्दिकी और मुलजिमपारा सीतापुर निवासी नसीम खान के कब्जे से 116 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया है. इनमें से एक आरोपी पहले से नशीली दवाईयों का कारोबार करता रहा है. इसके खिलाफ पहले भी कई बार चालान किया जा चुका है.

अंबिकापुर: सिटी कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. खास बात यह है कि आरोपी जिस वाहन में बैठकर नशीली दवाईयों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, उस पर उन्होंने प्रेस लिख रखा था.

पढ़ें: कोरबा ट्रिपल मर्डर: गैंगरेप के बाद 4 दिन तक तड़प-तड़पकर गई नाबालिग की जान

दरअसल बीती रात कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम शहर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इसी दौरान पुलिस टीम को नशीली दवाईयां बेचने की फिराक में घूम रहे लोगों की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयान मार्ग पर घेराबंदी कर एक कार रुकवाई. कार में सवार इमलीपारा निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद गुरफान सिद्दिकी और मुलजिमपारा सीतापुर निवासी नसीम खान के कब्जे से 116 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया है. इनमें से एक आरोपी पहले से नशीली दवाईयों का कारोबार करता रहा है. इसके खिलाफ पहले भी कई बार चालान किया जा चुका है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.