ETV Bharat / state

सरगुजा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 16 लोग घायल - सरगुजा में सड़क हादसा

सरगुजा के उदयपुर में तेज रफ्तार यात्री बस पलटने से 16 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बस रायपुर से झारखंड के गढ़वा जा रही थी. इस क्रम में बस मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई.

16 passengers injured as passenger bus overturns
यात्री बस पलटने से 16 यात्री घायल
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाः उदयपुर क्षेत्र में मंगलवार को यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में बस सवार 16 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा गांव के करीब हुई है.

बस सवार 16 लोगों को आई है चोट

उदयपुर थाना पुलिस के अनुसार यात्री बस में 32 लोग सवार होकर राजधानी रायपुर से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी क्रम में सुबह चार बजे जब बस गुमगा गांव के करीब पहुंची ही थी, तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे गड्डे में जा गिरी. दुर्घटना में घायल 16 लोगों को पहले उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 4 लोगों की स्थिति बिगड़ते देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में किया जा रहा है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल

तेज रफ्तार होने के चलते पलटी बस

उदयपुर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू कर घयलों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों की माने तो बस काफी स्पीड में जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई है.

सरगुजाः उदयपुर क्षेत्र में मंगलवार को यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में बस सवार 16 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा गांव के करीब हुई है.

बस सवार 16 लोगों को आई है चोट

उदयपुर थाना पुलिस के अनुसार यात्री बस में 32 लोग सवार होकर राजधानी रायपुर से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी क्रम में सुबह चार बजे जब बस गुमगा गांव के करीब पहुंची ही थी, तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे गड्डे में जा गिरी. दुर्घटना में घायल 16 लोगों को पहले उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 4 लोगों की स्थिति बिगड़ते देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में किया जा रहा है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल

तेज रफ्तार होने के चलते पलटी बस

उदयपुर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू कर घयलों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों की माने तो बस काफी स्पीड में जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.