सरगुजा: सीतापुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटने के बजाये बढ़ते जा रही है. सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में फिर एक बार कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. सीतापुर ब्लॉक में एक ही दिन में कोरोना के 16 नये पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.
एक दिन में कोरोना के 16 नये मरीजों की पहचान होने से सीतापुर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सरगुजा जिले में मंगलवार को कुल 59 नए मरीजों की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है.
पढ़ें-बस्तर: लापरवाही पड़ रही है भारी, जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
7,026 मरीज हुए ठीक
सरगुजा जिले में अब तक कोरोना के 7,479 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिसमें 7,026 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में सरगुजा में एक्टिव मरीजों की संख्या 369 है. वहीं छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,147 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 766 से ज्यादा है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 412 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 83 हजार 515 के पार हो गई है.