नई दिल्ली : भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया की नजरें विश्व चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं. वे विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर टोक्यो ओलम्पिक-2020 का टिकट हासिल करना चाहते हैं.
बजरंग ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुई ट्रायल्स में हरफूल सिंह को मात दे विश्व चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाई. 65 किलोग्राम में बजंरग के होने का मतलब था कि बाकी पहलवान ने मैट से दूरी बनाए रखी.
वहीं महिला वर्ग के ट्रायल्स रविवार को होने हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट भी हिस्सा लेंगी. उन्हें बिना ट्रायल में हिस्सा लिए टीम में चयन का लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए विनेश को मैट पर उतरना पड़ेगा.
बजंरग ने ट्रायल्स के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. मैं इस तरह से अभ्यास कर रहा हूं कि मुझे चोट न लगे.'
बजरंग ने कहा कि ट्रायल्स ये पता करने का सही मंच है कि उन्हें आगे कहां सुधार करना है.
बजंरग ने आगे कहा कि वे अपने लेग डिफेंस पर काम कर रहे हैं.
एशियाई एवं राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, 'मैं जितने भी अंक देता हूं वो सभी पैर के जरिए जाते हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं. मेरी सोच है कि मैं अपने विपक्षी को थका दूं चाहे इसमें मुझे कुछ अंक ही क्यों न देने पड़ें .'