ETV Bharat / sports

कोच स्टिमाक ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान को बताया प्रबल दावेदार

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम को सितंबर में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

stimac
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:05 PM IST

मस्कट : मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को यहां ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा.

कोच स्टिमाक को साथ ही मलाल है कि उनके खिलाड़ी मौके तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं. फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय टीम दूसरे चरण के मुकाबले में सुल्तान काबूस खेल परिसर में ओमान से भिड़ेगी.

ओमान फुटबॉल टीम
ओमान फुटबॉल टीम
स्टिमाक की टीम को सितंबर में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ पहले चरण के मैच में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़े- रूस को हराकर बेल्जियम ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

स्टिमाक ने कहा, 'कतर और ओमान हमारे ग्रुप में दो प्रबल दावेदार हैं. बाकी तीन टीमों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत) के बीच अंतर काफी कम है. अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया.'

भारतीय टीम ने अपने चार में से तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है. रविवार को टीम के यहां पहुंचने के बाद स्टिमक ने कहा, 'ये भविष्य की टीम है और हम ऐसी टीम बनने की प्रक्रिया में हैं जिसका सामना करना मुश्किल हो. हमने अब तक प्रत्येक मैच को जीतने के लिए मौके बनाए हैं. कतर के खिलाफ भी अंतिम लम्हों में हमने मौके बनाए. हमारे अंदर धीरे धीरे सुधार हो रहा है और हमें इस पर गर्व है.'

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ आगामी मैच को बड़ा मुकाबला करार दिया. उन्होंने कहा, 'हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अनुशासित रहें और ऐसी मजबूत टीम बने जिसके खिलाफ खेलने से सब बचना चाहें. विश्व कप क्वालीफायर में ये बड़ा मुकाबला है जिससे हमें अंक जुटाने हैं.'

मस्कट : मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को यहां ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा.

कोच स्टिमाक को साथ ही मलाल है कि उनके खिलाड़ी मौके तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं. फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय टीम दूसरे चरण के मुकाबले में सुल्तान काबूस खेल परिसर में ओमान से भिड़ेगी.

ओमान फुटबॉल टीम
ओमान फुटबॉल टीम
स्टिमाक की टीम को सितंबर में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ पहले चरण के मैच में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़े- रूस को हराकर बेल्जियम ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

स्टिमाक ने कहा, 'कतर और ओमान हमारे ग्रुप में दो प्रबल दावेदार हैं. बाकी तीन टीमों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत) के बीच अंतर काफी कम है. अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया.'

भारतीय टीम ने अपने चार में से तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है. रविवार को टीम के यहां पहुंचने के बाद स्टिमक ने कहा, 'ये भविष्य की टीम है और हम ऐसी टीम बनने की प्रक्रिया में हैं जिसका सामना करना मुश्किल हो. हमने अब तक प्रत्येक मैच को जीतने के लिए मौके बनाए हैं. कतर के खिलाफ भी अंतिम लम्हों में हमने मौके बनाए. हमारे अंदर धीरे धीरे सुधार हो रहा है और हमें इस पर गर्व है.'

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ आगामी मैच को बड़ा मुकाबला करार दिया. उन्होंने कहा, 'हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अनुशासित रहें और ऐसी मजबूत टीम बने जिसके खिलाफ खेलने से सब बचना चाहें. विश्व कप क्वालीफायर में ये बड़ा मुकाबला है जिससे हमें अंक जुटाने हैं.'
Intro:Body:

कोच स्टिमाक ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान को बताया प्रबल दावेदार

 





भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम को सितंबर में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.









मस्कट : मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को यहां ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा.

कोच स्टिमाक को साथ ही मलाल है कि उनके खिलाड़ी मौके तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं. फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय टीम दूसरे चरण के मुकाबले में सुल्तान काबूस खेल परिसर में ओमान से भिड़ेगी.

स्टिमाक की टीम को सितंबर में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ पहले चरण के मैच में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

स्टिमाक ने कहा, 'कतर और ओमान हमारे ग्रुप में दो प्रबल दावेदार हैं. बाकी तीन टीमों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत) के बीच अंतर काफी कम है. अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया.'

भारतीय टीम ने अपने चार में से तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है. रविवार को टीम के यहां पहुंचने के बाद स्टिमक ने कहा, 'ये भविष्य की टीम है और हम ऐसी टीम बनने की प्रक्रिया में हैं जिसका सामना करना मुश्किल हो. हमने अब तक प्रत्येक मैच को जीतने के लिए मौके बनाए हैं. कतर के खिलाफ भी अंतिम लम्हों में हमने मौके बनाए. हमारे अंदर धीरे धीरे सुधार हो रहा है और हमें इस पर गर्व है.'

टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ आगामी मैच को बड़ा मुकाबला करार दिया. उन्होंने कहा, 'हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अनुशासित रहें और ऐसी मजबूत टीम बने जिसके खिलाफ खेलने से सब बचना चाहें. विश्व कप क्वालीफायर में ये बड़ा मुकाबला है जिससे हमें अंक जुटाने हैं.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.