हैदराबाद : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
-
A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4
">A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन की पारी खेली. शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए. विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी के दौरान हैट्रिक छक्के भी लगाए.
-
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
">A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lcA SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. सैंटनर 45 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की टीम एक समय 131 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन यहां से माइकल ब्रैसवेल और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रनों की साझेदारी की. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन की जरूरत थी. जबकि भारत को एक विकेट चाहिए था. ऐसे में 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को LBW कर भारत को जीत दिला दी. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए.
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, टॉम लाथम आउट
131 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा. टॉम लाथम 46 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद सिराज ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया.
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, ग्लेन फिलिप्स आउट
110 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा. ग्लेन फिलिप्स 20 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। मिशेल ने अपनी पारी में एक छक्का लगाए.
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, डेरिल मिशेल आउट
89 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. डेरिल मिशेल 12 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडबल्यू आउट किया.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस आउट
78 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. हेनरी निकोलस 31 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया। निकोलस ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, एलेन आउट
70 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा. फिन एलेन 39 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने शहबाज अहमद के हाथों कैच कराया. एलेन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का भी लगाया.
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है. फिन एलेन और हेनरी निकोलस क्रीज पर मौजूद है. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 62/1 है.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, कॉन्वे आउट
28 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. डेवोन कॉन्वे 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए. शुभमन गिल ने पहली बार दोहरा शतक लगाया है. वे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए है.
भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन की पारी खेली. शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए. विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी के दौरान हैट्रिक छक्के भी लगाए.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A massive knock of 208 by @ShubmanGill as #TeamIndia post a formidable total of 349/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/wMsuCcBfm5
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
A massive knock of 208 by @ShubmanGill as #TeamIndia post a formidable total of 349/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/wMsuCcBfm5Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
A massive knock of 208 by @ShubmanGill as #TeamIndia post a formidable total of 349/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/wMsuCcBfm5
भारत का आठवां विकेट गिरा, गिल आउट
345 रन के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा. शुभमन गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
भारत का सात विकेट गिरा, शार्दुल आउट
302 रन के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 3 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
भारत का छठा विकेट गिरा, वॉशिंगटन सुंदर आउट
292 रन के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा. वॉशिंगटन सुंदर 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. शिपली ने सुंदर को एलबीडब्ल्यू कर दिया.
भारत का पांचवां विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट
249 रन के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा. हार्दिक पांड्या 38 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. डेरिल मिशेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. पांड्या ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए.
भारत का स्कोर 200 रन के पार
भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 203 रन के पार जा चुका है. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद है. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 203/4 है.
गिल ने लगाया वनडे करियर का तीसरा शतक
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. गिल ने 87 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए.
-
Milestone 🚨 - Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxn
">Milestone 🚨 - Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxnMilestone 🚨 - Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxn
भारत को लगा चौथा झटका, सूर्यकुमार आउट
174 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 26 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. डेरिल मिशेल ने उन्हें मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
भारत का स्कोर 150 रन के पार
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार जा चुका है. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है. 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/3 है.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, रोहित आउट
110 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. ईशान किशन 14 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. लोकी फर्ग्यूसन ने उन्हें विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच कराया.
भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/2 है.
भारत को लगा दूसरा झटका, कोहली आठ रन बनाकर आउट
88 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा. विराट कोहली 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. मिशेल सैंटनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. कोहली ने अपनी पारी में एक चौका लगाया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है.
भारत को लगा पहला झटका, रोहित आउट
60 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 38 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ब्लेयर टिकनर ने उन्हें मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया. रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.
भारत का स्कोर 50 रन के पार
भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन के पार जा चुका है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/0 है.
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है और थोड़ी सूखी भी है. भारतीय टीम के खिलाड़ी गिल, कोहली, किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, सुंदर, ठाकुर, कुलदीप, शमी और मोहम्मद सिराज मैच जीतने के लिए पूरे प्रयास में जुटे हैं.
हैदराबाद का उप्पल मैदान टीम इंडिया के अनुकूल रहा है. इससे पहले भी भारत ने इस ग्राउंड में पिछले तीन मैच जीते हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एक हैट्रिक पूरी करने के बाद भारत इसी मैदान पर दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. वहीं, जिस ग्राउंड में यह मैच खेला जाना है. उस पिच पर औसत स्कोर 270 है. इसलिए, पहले यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच 300 प्लस स्कोर का रहेगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस स्टेडियम पर स्पिन गेंदबाज की फिरकी ज्यादा काम करती है. इसके चलते कुलदीप यादव और योगेंद्र चहल दोनों को ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.
भारत ने इस बार विश्व कप 2023 की साल में अच्छी शुरुआत की है. इंडिया टीम ने हाल ही में अपने घर में वनडे मैच में श्रीलंका को 3-0 से धूल चटा दी थी. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए तैयार है. वहीं, न्यूजीलैंड ने एक हफ्ते पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से जीत के साथ वनडे की शुरुआत की थी. दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपने पिछले कार्यों से प्राप्त गति का उपयोग करना चाहेंगी और इस मैच में अच्छे फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगी. इस मैच में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर के सामने खुद को साबित करने का मौका है.
IND vs NZ मैच टीवी पर कहां देखें?
भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है, जो अपने चैनलों पर मैचों का सीधा प्रसारण करेगा. IND vs NZ का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रशंसक Star Sports 1/HD, Star Sports 2/HD और Star Sports 1 Hindi/HD पर देख सकते हैं. IND vs NZ पहला ODI मैच का प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले ODI मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है. इस ODI सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर करेगा. दर्शक इस मुकाबले को लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए Disney+ Hotstar App या वेबसाइट पर देख सकते हैं.
पढ़ें- Mohammed Siraj : बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सिराज ने किया खुलासा, जानें क्या है खासियत