ETV Bharat / sports

IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़ - IPL news

ipl
ipl
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:35 PM IST

20:51 December 19

इसुरू उडाना

इसुरू उडाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

20:46 December 19

एंड्रियू टाई

एंड्रियू टाई

एंड्रियू टाई का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ में ही खरीद लिया है.

20:34 December 19

डेल स्टेन

डेल स्टेन को आरसीबी ने दो करोड़ यानी उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:26 December 19

मार्कस स्टॉइनिस

मार्कस स्टॉइनिस

1 करोड़ के बेस प्राइस बाले मार्कस स्टॉइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है.

20:25 December 19

साई किशोर

साई किशोर का बेस प्राइस 20 लाख था चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको बेस प्राइस पर ही खरीदा है.

20:17 December 19

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.

20:16 December 19

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा

50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:13 December 19

संजय यादव

संजय यादव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में ही खरीदा है.

20:12 December 19

अनिरुद्ध जोशी

हरफनमौला खिलाड़ी अनिरुद्ध जोशी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपयों में खरीदा है.

20:10 December 19

तजिंदर ढिल्लन

20 लाख की बेस प्राइस वाले तजिंदर ढिल्लन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:10 December 19

19:57 December 19

प्रवीण तांबे

प्रवीण तांबे

क्रिस जॉर्डन का बेस प्राइस 75 लाख था. उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई लेकिन आखिरकार तीन करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब में खरीदा.

19:55 December 19

क्रिस जॉर्डन

जेसन होल्डर 75 लाख का था. उनपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

19:54 December 19

जेसन होल्डर

टॉम करन का बेस प्राइस 1 करोड़ ता. उनको कोई खरीद नहीं मिला.

19:54 December 19

टॉम करन

टॉम बैंटन का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको केकेआर ने 1 करोड़ में ही खरीदा है.

19:52 December 19

टॉम बैंटन

जोशुआ फिलिप का बेस प्राइस 20 लाख का था. उनको बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीद लिया है.

19:50 December 19

जोशुआ फिलिप

आयूष बडोनी को कोई खरीदार नहीं मिला.

19:48 December 19

क्रिस ग्रीन

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

19:42 December 19

आयूष बडोनी

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

19:35 December 19

पहला सेशन हुआ समाप्त

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

18:40 December 19

जोश हेजलवुड

जेम्स नीशम को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 

18:39 December 19

मार्क वुड

ऋषि धवन अनसोल्ड रहेय 

18:36 December 19

जेम्स नीशम

जेम्स नीशम

कोलिन मुनरो का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मुनरो अनसोल्ड रहे. 

18:35 December 19

ऋषि धवन

ऋषि धवन

मिशेल मार्श का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 

18:34 December 19

कोलिन मुनरो

मार्कस स्‍टोइन‍िस अनसोल्ड रहे. 

18:32 December 19

मिशेल मार्श

कार्लोस ब्रेथवेट अनसोल्ड रहे. 

18:32 December 19

मार्कस स्‍टोइन‍िस

मार्टिन गप्टिल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मार्टिन अनसोल्ड रहे. 

18:30 December 19

कार्लोस ब्रेथवेट

कार्लोस ब्रेथवेट

कॉलिन इंग्राम का बेस प्राइस 50 लाख है. कॉलिन इंग्राम अनसोल्ड रहे. 

18:30 December 19

मार्टिन गप्टिल

मनोज तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. तिवारी अनसोल्ड रहे. 

18:29 December 19

कॉलिन इंग्राम

सौरभ तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में सौरभ को खरीदा. 

18:28 December 19

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख है. मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा. 

18:28 December 19

सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी

ईविन लुईस को अनसोल्ड रहे. 

18:27 December 19

डेविड मिलर

डेविड मिलर

शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हेटमेयर का बेस प्राइस 50 लाख था. 

18:26 December 19

ईविन लुईस

ईविन लुईस

रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. बिश्नोई को 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 

18:26 December 19

शिमरोन हेटमायर

एम सिद्धार्थ को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. 

18:02 December 19

नूर अहमद

के सी करिअप्पा अनसोल्ड रहे 

18:01 December 19

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई

ईशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब को 20 लाख रुपये में खरीदा. पोरेल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.  

17:58 December 19

एम सिद्धार्थ

कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. त्यागी को 1.30 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 

17:57 December 19

के सी करिअप्पा

के सी करिअप्पा

के एस भरत अनसोल्ड रहे. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

17:55 December 19

ईशान पोरेल

ईशान पोरेल

अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. अनुज रावत को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 

17:54 December 19

कार्तिक त्यागी

कार्तिक त्यागी

यशस्वी जायसवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

शाहरुख खान अनसोल्ड रहे. 

17:47 December 19

के एस भरत

के एस भरत

वरुण चक्रवर्ती का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ में रुपये में चक्रवर्ती को खरीदा.

17:43 December 19

अनुज रावत

अनुज रावत

दीपक हुडा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा. 

17:39 December 19

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. प्रियम भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. 

17:37 December 19

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

विराट सिंह का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद ने त्रिपाठी को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. 

17:36 December 19

दीपक हुडा

दीपक हुडा

राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल को 60 लाख रुपये में खरीदा. 

17:33 December 19

प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:31 December 19

विराट सिंह

विराट सिंह

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:29 December 19

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:28 December 19

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:14 December 19

एडम जंपा

एडम जंपा

शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में कॉटरेल को खरीदा. 

17:13 December 19

ईश सोढ़ी

ईश सोढ़ी

नाथन कूल्टर नाइल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. 

टिम साउदी अनसोल्ड रहे. 

17:09 December 19

पीयूष चावला

पीयूष चावला

जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. 

एंड्रयू टाई अनसोल्ड रहे

17:04 December 19

शेल्डन कॉटरेल

शेल्डन कॉटरेल

डेल स्टोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. 

16:59 December 19

नाथन कूल्टर नाइल

नाथन कूल्टर नाइल

मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. शर्मा अनसोल्ड रहे. 

कुशल परेरा अनसोल्ड रहे. 

16:55 December 19

जयदेव उनादकट

शे होप अनसोल्ड रहे. 

16:55 December 19

डेल स्टेन

डेल स्टेन

नमन ओझा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ओझा अनसोल्ड रहे. 

16:53 December 19

मोहित शर्मा

मुशफिकुर रहीम का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. रहीम अनसोल्ड रहे. 

16:53 December 19

शे होप

शे होप

हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे. 

16:51 December 19

नमन ओझा

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:50 December 19

मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:50 December 19

हेनरिक क्लासेन

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:45 December 19

एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:16 December 19

क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा

क्रिस मॉरिस

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उन पर कई टीमों ने बोली लगाई. पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. 

16:16 December 19

सैम करन

सैम करन

कॉलिन डी ग्रेड होम का बेस प्राइस 75 लाख था और वो अनसोल्ड रहे. 

16:09 December 19

पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा

युसूफ पठान अनसोल्ड रहे. 

16:05 December 19

कॉलिन डी ग्रेड

क्रिस वोक्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा. 

16:02 December 19

ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. कई टीमों ने इस हरफनमौला खिलाड़ी पर बोली लगाई. किंग्ल इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

16:00 December 19

क्रिस वोक्स

आरोन फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

15:56 December 19

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ में बिके

ग्लेन मैक्सवेल

जेसन राय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. जेसन राय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

15:54 December 19

आरोन फिंच

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:43 December 19

जेसन रॉय

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:36 December 19

क्रिस लिन

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:25 December 19

कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

13:43 December 19

IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है.

आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे.  कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि

1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि :14.6 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)

2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 28.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)


3. किंग्स XI पंजाब
शेष धनराशि : 42.70 करोड़
 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)


4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 35.65 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 27.90 करोड़
 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)


6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 17 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 27.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)

8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 13.05 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

20:51 December 19

इसुरू उडाना

इसुरू उडाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

20:46 December 19

एंड्रियू टाई

एंड्रियू टाई

एंड्रियू टाई का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ में ही खरीद लिया है.

20:34 December 19

डेल स्टेन

डेल स्टेन को आरसीबी ने दो करोड़ यानी उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:26 December 19

मार्कस स्टॉइनिस

मार्कस स्टॉइनिस

1 करोड़ के बेस प्राइस बाले मार्कस स्टॉइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है.

20:25 December 19

साई किशोर

साई किशोर का बेस प्राइस 20 लाख था चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको बेस प्राइस पर ही खरीदा है.

20:17 December 19

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.

20:16 December 19

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा

50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:13 December 19

संजय यादव

संजय यादव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में ही खरीदा है.

20:12 December 19

अनिरुद्ध जोशी

हरफनमौला खिलाड़ी अनिरुद्ध जोशी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपयों में खरीदा है.

20:10 December 19

तजिंदर ढिल्लन

20 लाख की बेस प्राइस वाले तजिंदर ढिल्लन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.

20:10 December 19

19:57 December 19

प्रवीण तांबे

प्रवीण तांबे

क्रिस जॉर्डन का बेस प्राइस 75 लाख था. उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई लेकिन आखिरकार तीन करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब में खरीदा.

19:55 December 19

क्रिस जॉर्डन

जेसन होल्डर 75 लाख का था. उनपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

19:54 December 19

जेसन होल्डर

टॉम करन का बेस प्राइस 1 करोड़ ता. उनको कोई खरीद नहीं मिला.

19:54 December 19

टॉम करन

टॉम बैंटन का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको केकेआर ने 1 करोड़ में ही खरीदा है.

19:52 December 19

टॉम बैंटन

जोशुआ फिलिप का बेस प्राइस 20 लाख का था. उनको बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीद लिया है.

19:50 December 19

जोशुआ फिलिप

आयूष बडोनी को कोई खरीदार नहीं मिला.

19:48 December 19

क्रिस ग्रीन

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

19:42 December 19

आयूष बडोनी

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

19:35 December 19

पहला सेशन हुआ समाप्त

पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

18:40 December 19

जोश हेजलवुड

जेम्स नीशम को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 

18:39 December 19

मार्क वुड

ऋषि धवन अनसोल्ड रहेय 

18:36 December 19

जेम्स नीशम

जेम्स नीशम

कोलिन मुनरो का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मुनरो अनसोल्ड रहे. 

18:35 December 19

ऋषि धवन

ऋषि धवन

मिशेल मार्श का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 

18:34 December 19

कोलिन मुनरो

मार्कस स्‍टोइन‍िस अनसोल्ड रहे. 

18:32 December 19

मिशेल मार्श

कार्लोस ब्रेथवेट अनसोल्ड रहे. 

18:32 December 19

मार्कस स्‍टोइन‍िस

मार्टिन गप्टिल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मार्टिन अनसोल्ड रहे. 

18:30 December 19

कार्लोस ब्रेथवेट

कार्लोस ब्रेथवेट

कॉलिन इंग्राम का बेस प्राइस 50 लाख है. कॉलिन इंग्राम अनसोल्ड रहे. 

18:30 December 19

मार्टिन गप्टिल

मनोज तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. तिवारी अनसोल्ड रहे. 

18:29 December 19

कॉलिन इंग्राम

सौरभ तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में सौरभ को खरीदा. 

18:28 December 19

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख है. मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा. 

18:28 December 19

सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी

ईविन लुईस को अनसोल्ड रहे. 

18:27 December 19

डेविड मिलर

डेविड मिलर

शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हेटमेयर का बेस प्राइस 50 लाख था. 

18:26 December 19

ईविन लुईस

ईविन लुईस

रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. बिश्नोई को 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 

18:26 December 19

शिमरोन हेटमायर

एम सिद्धार्थ को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. 

18:02 December 19

नूर अहमद

के सी करिअप्पा अनसोल्ड रहे 

18:01 December 19

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई

ईशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब को 20 लाख रुपये में खरीदा. पोरेल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.  

17:58 December 19

एम सिद्धार्थ

कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. त्यागी को 1.30 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 

17:57 December 19

के सी करिअप्पा

के सी करिअप्पा

के एस भरत अनसोल्ड रहे. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

17:55 December 19

ईशान पोरेल

ईशान पोरेल

अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. अनुज रावत को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 

17:54 December 19

कार्तिक त्यागी

कार्तिक त्यागी

यशस्वी जायसवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

शाहरुख खान अनसोल्ड रहे. 

17:47 December 19

के एस भरत

के एस भरत

वरुण चक्रवर्ती का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ में रुपये में चक्रवर्ती को खरीदा.

17:43 December 19

अनुज रावत

अनुज रावत

दीपक हुडा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा. 

17:39 December 19

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. प्रियम भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. 

17:37 December 19

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

विराट सिंह का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद ने त्रिपाठी को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. 

17:36 December 19

दीपक हुडा

दीपक हुडा

राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल को 60 लाख रुपये में खरीदा. 

17:33 December 19

प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:31 December 19

विराट सिंह

विराट सिंह

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:29 December 19

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:28 December 19

हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे. 

अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे

17:14 December 19

एडम जंपा

एडम जंपा

शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में कॉटरेल को खरीदा. 

17:13 December 19

ईश सोढ़ी

ईश सोढ़ी

नाथन कूल्टर नाइल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. 

टिम साउदी अनसोल्ड रहे. 

17:09 December 19

पीयूष चावला

पीयूष चावला

जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. 

एंड्रयू टाई अनसोल्ड रहे

17:04 December 19

शेल्डन कॉटरेल

शेल्डन कॉटरेल

डेल स्टोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. 

16:59 December 19

नाथन कूल्टर नाइल

नाथन कूल्टर नाइल

मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. शर्मा अनसोल्ड रहे. 

कुशल परेरा अनसोल्ड रहे. 

16:55 December 19

जयदेव उनादकट

शे होप अनसोल्ड रहे. 

16:55 December 19

डेल स्टेन

डेल स्टेन

नमन ओझा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ओझा अनसोल्ड रहे. 

16:53 December 19

मोहित शर्मा

मुशफिकुर रहीम का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. रहीम अनसोल्ड रहे. 

16:53 December 19

शे होप

शे होप

हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे. 

16:51 December 19

नमन ओझा

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:50 December 19

मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:50 December 19

हेनरिक क्लासेन

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:45 December 19

एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 

16:16 December 19

क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा

क्रिस मॉरिस

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उन पर कई टीमों ने बोली लगाई. पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. 

16:16 December 19

सैम करन

सैम करन

कॉलिन डी ग्रेड होम का बेस प्राइस 75 लाख था और वो अनसोल्ड रहे. 

16:09 December 19

पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा

युसूफ पठान अनसोल्ड रहे. 

16:05 December 19

कॉलिन डी ग्रेड

क्रिस वोक्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा. 

16:02 December 19

ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. कई टीमों ने इस हरफनमौला खिलाड़ी पर बोली लगाई. किंग्ल इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

16:00 December 19

क्रिस वोक्स

आरोन फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

15:56 December 19

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ में बिके

ग्लेन मैक्सवेल

जेसन राय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. जेसन राय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

15:54 December 19

आरोन फिंच

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:43 December 19

जेसन रॉय

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:36 December 19

क्रिस लिन

क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.

हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.

15:25 December 19

कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

13:43 December 19

IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है.

आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे.  कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि

1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि :14.6 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)

2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 28.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)


3. किंग्स XI पंजाब
शेष धनराशि : 42.70 करोड़
 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)


4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 35.65 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 27.90 करोड़
 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)


6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 17 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 27.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)

8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 13.05 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

Intro:Body:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है. आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे.  कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.




Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.