इसुरू उडाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़ - IPL news
20:51 December 19
इसुरू उडाना
20:46 December 19
एंड्रियू टाई
एंड्रियू टाई का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ में ही खरीद लिया है.
20:34 December 19
डेल स्टेन
डेल स्टेन को आरसीबी ने दो करोड़ यानी उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:26 December 19
मार्कस स्टॉइनिस
1 करोड़ के बेस प्राइस बाले मार्कस स्टॉइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है.
20:25 December 19
साई किशोर
साई किशोर का बेस प्राइस 20 लाख था चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको बेस प्राइस पर ही खरीदा है.
20:17 December 19
तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.
20:16 December 19
मोहित शर्मा
50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:13 December 19
संजय यादव
संजय यादव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में ही खरीदा है.
20:12 December 19
अनिरुद्ध जोशी
हरफनमौला खिलाड़ी अनिरुद्ध जोशी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपयों में खरीदा है.
20:10 December 19
तजिंदर ढिल्लन
20 लाख की बेस प्राइस वाले तजिंदर ढिल्लन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:10 December 19
19:57 December 19
प्रवीण तांबे
क्रिस जॉर्डन का बेस प्राइस 75 लाख था. उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई लेकिन आखिरकार तीन करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब में खरीदा.
19:55 December 19
क्रिस जॉर्डन
जेसन होल्डर 75 लाख का था. उनपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
19:54 December 19
जेसन होल्डर
टॉम करन का बेस प्राइस 1 करोड़ ता. उनको कोई खरीद नहीं मिला.
19:54 December 19
टॉम करन
टॉम बैंटन का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको केकेआर ने 1 करोड़ में ही खरीदा है.
19:52 December 19
टॉम बैंटन
जोशुआ फिलिप का बेस प्राइस 20 लाख का था. उनको बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीद लिया है.
19:50 December 19
जोशुआ फिलिप
आयूष बडोनी को कोई खरीदार नहीं मिला.
19:48 December 19
क्रिस ग्रीन
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
19:42 December 19
आयूष बडोनी
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
19:35 December 19
पहला सेशन हुआ समाप्त
-
The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
18:40 December 19
जोश हेजलवुड
जेम्स नीशम को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
18:39 December 19
मार्क वुड
ऋषि धवन अनसोल्ड रहेय
18:36 December 19
जेम्स नीशम
कोलिन मुनरो का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मुनरो अनसोल्ड रहे.
18:35 December 19
ऋषि धवन
मिशेल मार्श का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
18:34 December 19
कोलिन मुनरो
मार्कस स्टोइनिस अनसोल्ड रहे.
18:32 December 19
मिशेल मार्श
कार्लोस ब्रेथवेट अनसोल्ड रहे.
18:32 December 19
मार्कस स्टोइनिस
मार्टिन गप्टिल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मार्टिन अनसोल्ड रहे.
18:30 December 19
कार्लोस ब्रेथवेट
कॉलिन इंग्राम का बेस प्राइस 50 लाख है. कॉलिन इंग्राम अनसोल्ड रहे.
18:30 December 19
मार्टिन गप्टिल
मनोज तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. तिवारी अनसोल्ड रहे.
18:29 December 19
कॉलिन इंग्राम
सौरभ तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में सौरभ को खरीदा.
18:28 December 19
मनोज तिवारी
डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख है. मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा.
18:28 December 19
सौरभ तिवारी
ईविन लुईस को अनसोल्ड रहे.
18:27 December 19
डेविड मिलर
शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हेटमेयर का बेस प्राइस 50 लाख था.
18:26 December 19
ईविन लुईस
रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. बिश्नोई को 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
18:26 December 19
शिमरोन हेटमायर
एम सिद्धार्थ को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
18:02 December 19
नूर अहमद
के सी करिअप्पा अनसोल्ड रहे
18:01 December 19
रवि बिश्नोई
ईशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब को 20 लाख रुपये में खरीदा. पोरेल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
17:58 December 19
एम सिद्धार्थ
कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. त्यागी को 1.30 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
17:57 December 19
के सी करिअप्पा
के एस भरत अनसोल्ड रहे. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
17:55 December 19
ईशान पोरेल
अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. अनुज रावत को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
17:54 December 19
कार्तिक त्यागी
यशस्वी जायसवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
शाहरुख खान अनसोल्ड रहे.
17:47 December 19
के एस भरत
वरुण चक्रवर्ती का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ में रुपये में चक्रवर्ती को खरीदा.
17:43 December 19
अनुज रावत
दीपक हुडा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
17:39 December 19
यशस्वी जायसवाल
प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. प्रियम भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.
17:37 December 19
वरुण चक्रवर्ती
विराट सिंह का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद ने त्रिपाठी को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.
17:36 December 19
दीपक हुडा
राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल को 60 लाख रुपये में खरीदा.
17:33 December 19
प्रियम गर्ग
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:31 December 19
विराट सिंह
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:29 December 19
राहुल त्रिपाठी
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:28 December 19
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:14 December 19
एडम जंपा
शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में कॉटरेल को खरीदा.
17:13 December 19
ईश सोढ़ी
नाथन कूल्टर नाइल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा.
टिम साउदी अनसोल्ड रहे.
17:09 December 19
पीयूष चावला
जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा.
एंड्रयू टाई अनसोल्ड रहे
17:04 December 19
शेल्डन कॉटरेल
डेल स्टोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
16:59 December 19
नाथन कूल्टर नाइल
मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. शर्मा अनसोल्ड रहे.
कुशल परेरा अनसोल्ड रहे.
16:55 December 19
जयदेव उनादकट
शे होप अनसोल्ड रहे.
16:55 December 19
डेल स्टेन
नमन ओझा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ओझा अनसोल्ड रहे.
16:53 December 19
मोहित शर्मा
मुशफिकुर रहीम का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. रहीम अनसोल्ड रहे.
16:53 December 19
शे होप
हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे.
16:51 December 19
नमन ओझा
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:50 December 19
मुशफिकुर रहीम
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:50 December 19
हेनरिक क्लासेन
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:45 December 19
एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:16 December 19
क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा
पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उन पर कई टीमों ने बोली लगाई. पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं.
16:16 December 19
सैम करन
कॉलिन डी ग्रेड होम का बेस प्राइस 75 लाख था और वो अनसोल्ड रहे.
16:09 December 19
पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा
युसूफ पठान अनसोल्ड रहे.
16:05 December 19
क्रिस वोक्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा.
16:02 December 19
ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. कई टीमों ने इस हरफनमौला खिलाड़ी पर बोली लगाई. किंग्ल इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:00 December 19
आरोन फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
15:56 December 19
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ में बिके
जेसन राय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. जेसन राय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:54 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:43 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:36 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:25 December 19
-
Just about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0f
">Just about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0fJust about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0f
कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
13:43 December 19
IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है.
आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे. कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
आईपीएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि
1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि :14.6 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)
2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 28.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
3. किंग्स XI पंजाब
शेष धनराशि : 42.70 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 35.65 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 27.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)
6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 17 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 27.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)
8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 13.05 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
20:51 December 19
इसुरू उडाना
इसुरू उडाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
20:46 December 19
एंड्रियू टाई
एंड्रियू टाई का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ में ही खरीद लिया है.
20:34 December 19
डेल स्टेन
डेल स्टेन को आरसीबी ने दो करोड़ यानी उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:26 December 19
मार्कस स्टॉइनिस
1 करोड़ के बेस प्राइस बाले मार्कस स्टॉइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है.
20:25 December 19
साई किशोर
साई किशोर का बेस प्राइस 20 लाख था चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको बेस प्राइस पर ही खरीदा है.
20:17 December 19
तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.
20:16 December 19
मोहित शर्मा
50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:13 December 19
संजय यादव
संजय यादव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में ही खरीदा है.
20:12 December 19
अनिरुद्ध जोशी
हरफनमौला खिलाड़ी अनिरुद्ध जोशी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपयों में खरीदा है.
20:10 December 19
तजिंदर ढिल्लन
20 लाख की बेस प्राइस वाले तजिंदर ढिल्लन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है.
20:10 December 19
19:57 December 19
प्रवीण तांबे
क्रिस जॉर्डन का बेस प्राइस 75 लाख था. उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई लेकिन आखिरकार तीन करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब में खरीदा.
19:55 December 19
क्रिस जॉर्डन
जेसन होल्डर 75 लाख का था. उनपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
19:54 December 19
जेसन होल्डर
टॉम करन का बेस प्राइस 1 करोड़ ता. उनको कोई खरीद नहीं मिला.
19:54 December 19
टॉम करन
टॉम बैंटन का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उनको केकेआर ने 1 करोड़ में ही खरीदा है.
19:52 December 19
टॉम बैंटन
जोशुआ फिलिप का बेस प्राइस 20 लाख का था. उनको बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीद लिया है.
19:50 December 19
जोशुआ फिलिप
आयूष बडोनी को कोई खरीदार नहीं मिला.
19:48 December 19
क्रिस ग्रीन
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
19:42 December 19
आयूष बडोनी
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
19:35 December 19
पहला सेशन हुआ समाप्त
-
The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
पहले सेशन में गेंदबाजों पर फ्रेचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
18:40 December 19
जोश हेजलवुड
जेम्स नीशम को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
18:39 December 19
मार्क वुड
ऋषि धवन अनसोल्ड रहेय
18:36 December 19
जेम्स नीशम
कोलिन मुनरो का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मुनरो अनसोल्ड रहे.
18:35 December 19
ऋषि धवन
मिशेल मार्श का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
18:34 December 19
कोलिन मुनरो
मार्कस स्टोइनिस अनसोल्ड रहे.
18:32 December 19
मिशेल मार्श
कार्लोस ब्रेथवेट अनसोल्ड रहे.
18:32 December 19
मार्कस स्टोइनिस
मार्टिन गप्टिल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मार्टिन अनसोल्ड रहे.
18:30 December 19
कार्लोस ब्रेथवेट
कॉलिन इंग्राम का बेस प्राइस 50 लाख है. कॉलिन इंग्राम अनसोल्ड रहे.
18:30 December 19
मार्टिन गप्टिल
मनोज तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. तिवारी अनसोल्ड रहे.
18:29 December 19
कॉलिन इंग्राम
सौरभ तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में सौरभ को खरीदा.
18:28 December 19
मनोज तिवारी
डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख है. मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा.
18:28 December 19
सौरभ तिवारी
ईविन लुईस को अनसोल्ड रहे.
18:27 December 19
डेविड मिलर
शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हेटमेयर का बेस प्राइस 50 लाख था.
18:26 December 19
ईविन लुईस
रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. बिश्नोई को 2 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
18:26 December 19
शिमरोन हेटमायर
एम सिद्धार्थ को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
18:02 December 19
नूर अहमद
के सी करिअप्पा अनसोल्ड रहे
18:01 December 19
रवि बिश्नोई
ईशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब को 20 लाख रुपये में खरीदा. पोरेल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
17:58 December 19
एम सिद्धार्थ
कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. त्यागी को 1.30 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
17:57 December 19
के सी करिअप्पा
के एस भरत अनसोल्ड रहे. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
17:55 December 19
ईशान पोरेल
अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. अनुज रावत को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
17:54 December 19
कार्तिक त्यागी
यशस्वी जायसवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
शाहरुख खान अनसोल्ड रहे.
17:47 December 19
के एस भरत
वरुण चक्रवर्ती का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ में रुपये में चक्रवर्ती को खरीदा.
17:43 December 19
अनुज रावत
दीपक हुडा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
17:39 December 19
यशस्वी जायसवाल
प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. प्रियम भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.
17:37 December 19
वरुण चक्रवर्ती
विराट सिंह का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद ने त्रिपाठी को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.
17:36 December 19
दीपक हुडा
राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल को 60 लाख रुपये में खरीदा.
17:33 December 19
प्रियम गर्ग
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:31 December 19
विराट सिंह
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:29 December 19
राहुल त्रिपाठी
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:28 December 19
हेडन वॉल्श का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वॉल्श अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे
17:14 December 19
एडम जंपा
शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में कॉटरेल को खरीदा.
17:13 December 19
ईश सोढ़ी
नाथन कूल्टर नाइल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा.
टिम साउदी अनसोल्ड रहे.
17:09 December 19
पीयूष चावला
जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा.
एंड्रयू टाई अनसोल्ड रहे
17:04 December 19
शेल्डन कॉटरेल
डेल स्टोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
16:59 December 19
नाथन कूल्टर नाइल
मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. शर्मा अनसोल्ड रहे.
कुशल परेरा अनसोल्ड रहे.
16:55 December 19
जयदेव उनादकट
शे होप अनसोल्ड रहे.
16:55 December 19
डेल स्टेन
नमन ओझा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ओझा अनसोल्ड रहे.
16:53 December 19
मोहित शर्मा
मुशफिकुर रहीम का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. रहीम अनसोल्ड रहे.
16:53 December 19
शे होप
हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे.
16:51 December 19
नमन ओझा
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:50 December 19
मुशफिकुर रहीम
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:50 December 19
हेनरिक क्लासेन
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:45 December 19
एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को खरीदने के लिए दिल्ली और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई. एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:16 December 19
क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा
पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उन पर कई टीमों ने बोली लगाई. पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं.
16:16 December 19
सैम करन
कॉलिन डी ग्रेड होम का बेस प्राइस 75 लाख था और वो अनसोल्ड रहे.
16:09 December 19
पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा
युसूफ पठान अनसोल्ड रहे.
16:05 December 19
क्रिस वोक्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा.
16:02 December 19
ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. कई टीमों ने इस हरफनमौला खिलाड़ी पर बोली लगाई. किंग्ल इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:00 December 19
आरोन फिंच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
15:56 December 19
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ में बिके
जेसन राय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. जेसन राय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:54 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:43 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:36 December 19
क्रिस लिन को मुंबई इंडियस ने को 2 करोड़ रुपये में खरीद. क्रिस लिन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
इयोन मोर्गन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद. इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रायल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उथप्पा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे.
15:25 December 19
-
Just about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0f
">Just about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0fJust about half an hour to go guys 🧐🧐
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
This place is going to turn into a war of the bids 🤜🤛 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/wjrnYY2l0f
कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
13:43 December 19
IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है.
आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे. कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
आईपीएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि
1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि :14.6 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)
2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 28.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
3. किंग्स XI पंजाब
शेष धनराशि : 42.70 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 35.65 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 27.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)
6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 17 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 27.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)
8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 13.05 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (19 दिसंबर) कोलकाता में शुरु हो चुकी है. इस सीजन के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है. आईपीएल की आठों टीमें मिलकर कुल 73 जगहों के लिए इस ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे. कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 338 खिलाड़ियों में 12 देशों के 190 भारतीय, 145 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
Conclusion: