ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया गुपचुप आदित्य धर से शादी करने का राज - यामी गौतम और आदित्य धर स्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया.

अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया.

यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना. पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने शादी गुपचुप रूप से शादी क्यो रचाई इसके बारे में बातचीत की.

अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)

बता दें कि अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में मात्र 20 मेहमानों की मौजूदगी में शादी हुई थी. फिल्म निर्माता आदित्यधर ने यामी गौतम को 2019 की ब्लॉकबस्टर 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में निर्देशित किया था. अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने शादी की तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा कि उनके जीवन के सबसे खास दिन को निजी रखना उनके लिए आदर्श था.

अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)

अभिनेत्री ने पीटीई से बातचीत में बताया कि उनकी शादी बिल्कुल वैसी ही थी जैसा वह चाहते थे. लॉकडाउन नहीं भी होता तो भी हम ऐसे ही और इसी जगह शादी करते. यामी ने कहा कि हम दोनों काफी सिंपल हैं और हमें दिखावा पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने अपनी शादी में मां की पुरानी साड़ी और नानी का दिया हुआ दुपट्टा और नथ पहना था. यामी ने बताया कि यह नथ और दुपट्टा उनके लिए बेहद खास, वह हमेशा से इसे अपनी शादी में पहनना चाहती थी.

उन्होंने कहा कि दंपति को 'धूमधाम और शो' के लिए कोई दायित्व महसूस नहीं हुआ और इसलिए वे एक पारंपरिक और समारोह के साथ सहज थे. 'यह सिर्फ उन पलों के बारे में है, आपको किसी को कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है, यह आपका दिन है, आपका परिवार है और यह सबसे अच्छा है जब आप इसे बिना किसी दायित्व के मना सकते हैं. हम दोनों धूमधाम और दिखावे में विश्वास नहीं करते हैं प्रत्येक के लिए, यह आपका बड़ा दिन है, जो कुछ भी आपको खुश करता है.

ये भी पढ़ें : 'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना ने की उद्धव सरकार से थ‍िएटर खोलने की अपील

अभिनेत्री ने बातचीत में बताया कि समारोह के दौरान हम भोजन की बर्बादी पसंद नहीं करते हैं, और कभी भी डीजे शादी में नहीं चाहते थे. हम दोनों पारंपरिक हैं, हमने अपनी रस्में निभाईं जो हमें पसंद थीं. हमने पारंपरिक पहाड़ी और कश्मीरी गाने, पंजाबी लोक ट्रैक बजाए ... सिर्फ 20 लोग थे लेकिन यह वास्तव में यादगार था.

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री यामी गौतम हाल ही में हॉरर-कॉमेडी 'भूत पुलिस' रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो 17 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी. पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज दिखाई देंगी.

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया.

यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना. पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने शादी गुपचुप रूप से शादी क्यो रचाई इसके बारे में बातचीत की.

अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)

बता दें कि अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में मात्र 20 मेहमानों की मौजूदगी में शादी हुई थी. फिल्म निर्माता आदित्यधर ने यामी गौतम को 2019 की ब्लॉकबस्टर 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में निर्देशित किया था. अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने शादी की तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा कि उनके जीवन के सबसे खास दिन को निजी रखना उनके लिए आदर्श था.

अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)
अभिनेत्री यामी गौतम (फोटो इंस्टा से)

अभिनेत्री ने पीटीई से बातचीत में बताया कि उनकी शादी बिल्कुल वैसी ही थी जैसा वह चाहते थे. लॉकडाउन नहीं भी होता तो भी हम ऐसे ही और इसी जगह शादी करते. यामी ने कहा कि हम दोनों काफी सिंपल हैं और हमें दिखावा पसंद नहीं है. अभिनेत्री ने अपनी शादी में मां की पुरानी साड़ी और नानी का दिया हुआ दुपट्टा और नथ पहना था. यामी ने बताया कि यह नथ और दुपट्टा उनके लिए बेहद खास, वह हमेशा से इसे अपनी शादी में पहनना चाहती थी.

उन्होंने कहा कि दंपति को 'धूमधाम और शो' के लिए कोई दायित्व महसूस नहीं हुआ और इसलिए वे एक पारंपरिक और समारोह के साथ सहज थे. 'यह सिर्फ उन पलों के बारे में है, आपको किसी को कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है, यह आपका दिन है, आपका परिवार है और यह सबसे अच्छा है जब आप इसे बिना किसी दायित्व के मना सकते हैं. हम दोनों धूमधाम और दिखावे में विश्वास नहीं करते हैं प्रत्येक के लिए, यह आपका बड़ा दिन है, जो कुछ भी आपको खुश करता है.

ये भी पढ़ें : 'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना ने की उद्धव सरकार से थ‍िएटर खोलने की अपील

अभिनेत्री ने बातचीत में बताया कि समारोह के दौरान हम भोजन की बर्बादी पसंद नहीं करते हैं, और कभी भी डीजे शादी में नहीं चाहते थे. हम दोनों पारंपरिक हैं, हमने अपनी रस्में निभाईं जो हमें पसंद थीं. हमने पारंपरिक पहाड़ी और कश्मीरी गाने, पंजाबी लोक ट्रैक बजाए ... सिर्फ 20 लोग थे लेकिन यह वास्तव में यादगार था.

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री यामी गौतम हाल ही में हॉरर-कॉमेडी 'भूत पुलिस' रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो 17 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी. पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज दिखाई देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.