दंतेवाड़ा: गीदम के हारम गांव में शराब के नशे में धुत पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद 108 की टीम ने दोनों को तुरंत गीदम हॉस्पिटल लाया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.
ATR अटैक : तोखन साहू के गंभीर आरोप, सरकार और पुलिस पर उठाए सवाल
पत्नी ने पति पर चाकू से किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार हारम गांव के मंगल पारा में गीदम निवासी बंटी कश्यप और उसकी पत्नी मीना कश्यप ने बैठकर शराब पिया. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मीना ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद बंटी ने भी अपने पत्नी पर घर में रखे हथौड़े से वार कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.
गजराज ने तोड़ा आशियाना, मुआवजे के बदले वन विभाग के कर्मचारी ने मांगी रिश्वत
डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक
मामले की सूचना मिलते ही तत्काल 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर खगेश्वर पांडेय ने दोनों का इलाज कर गीदम हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर कर दिया.
शराब दुकान खोलने पर विपक्ष हमलावर, पूर्व कृषि मंत्री ने लगाए ये आरोप
फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स ने बताया कि बंटी कश्यप को चाकू लगने से ज्यादा घाव है, जिसका इलाज जारी है.