ETV Bharat / international

Bomb Blast at Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के अंदर जोरदार धमाका, मृतक संख्या बढ़कर 90 हुई

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:14 PM IST

यह धमाका एक मस्जिद में हुआ है. इस धमाके में 90 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी, वहीं, घायलों की संख्या भी 150 से ज्यादा हो गई है.

Etv Bharat Blast at Peshawars police lines
Etv Bharat पेशावर में मस्जिद के अंदर जोरदार धमाका

पेशावर: पाकिस्तान में एक मस्जिद में सोमवार को नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 90 हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमलावर दोपहर की नमाज के समय अग्रिम पंक्ति में था जब उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. विस्फोट में मस्जिद के इमाम मौलाना साहिबजादा नूरुल अमीन की भी मौत हो गई.

'रेडियो पाकिस्तान' ने मंगलवार को एक खबर में कहा, 'पेशावर विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है और अब भी मलबा हटाने का काम जारी है.' पेशावर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 200 से अधिक घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से करीब 100 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है. खबर के अनुसार, बचाव दलों के मंगलवार भोर से पहले मस्जिद के मलबे से और शव निकालने के बाद मृतक संख्या बढ़ गई.

इससे पहले लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया था कि विस्फोट के बाद 157 घायलों को अस्पताल लाया गया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हमले पर दुख जताया. पिछले साल शहर के कोचा रिसलदार इलाके में एक शिया मस्जिद में ऐसे ही हमले में 63 लोगों की जान चली गयी थी.

टीटीपी पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम से पीछे हट गया है और उसने अपने आतंकवादियों को देशभर में आतंकवादी हमला करने का हुक्म जारी किया है. उस पर 2009 में सेना मुख्यालय, सैन्य अड्डों पर हमले, 2008 में मैरिएट होटल में बम विस्फोट समेत कई घातक हमलों में शामिल होने का आरोप है. इसे अल कायदा का करीबी बताया जाता है.

पढ़ें: ASI Fired On Odisha Health Minister : अटैक करने से पहले हमलावर ने बेटी को किया था कॉल, पत्नी ने खोला राज !

इससे पहले 26 अप्रैल 2022 को भी पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था. इस आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिकों के साथ एक पाकिस्तानी नागरिक की भी मौत हो गई थी. आत्मघाती हमले के बाद इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से ली गई थी, जिसके आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच ने इसे अंजाम दिया था.

पेशावर: पाकिस्तान में एक मस्जिद में सोमवार को नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 90 हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमलावर दोपहर की नमाज के समय अग्रिम पंक्ति में था जब उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. विस्फोट में मस्जिद के इमाम मौलाना साहिबजादा नूरुल अमीन की भी मौत हो गई.

'रेडियो पाकिस्तान' ने मंगलवार को एक खबर में कहा, 'पेशावर विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है और अब भी मलबा हटाने का काम जारी है.' पेशावर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 200 से अधिक घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से करीब 100 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है. खबर के अनुसार, बचाव दलों के मंगलवार भोर से पहले मस्जिद के मलबे से और शव निकालने के बाद मृतक संख्या बढ़ गई.

इससे पहले लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया था कि विस्फोट के बाद 157 घायलों को अस्पताल लाया गया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हमले पर दुख जताया. पिछले साल शहर के कोचा रिसलदार इलाके में एक शिया मस्जिद में ऐसे ही हमले में 63 लोगों की जान चली गयी थी.

टीटीपी पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम से पीछे हट गया है और उसने अपने आतंकवादियों को देशभर में आतंकवादी हमला करने का हुक्म जारी किया है. उस पर 2009 में सेना मुख्यालय, सैन्य अड्डों पर हमले, 2008 में मैरिएट होटल में बम विस्फोट समेत कई घातक हमलों में शामिल होने का आरोप है. इसे अल कायदा का करीबी बताया जाता है.

पढ़ें: ASI Fired On Odisha Health Minister : अटैक करने से पहले हमलावर ने बेटी को किया था कॉल, पत्नी ने खोला राज !

इससे पहले 26 अप्रैल 2022 को भी पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था. इस आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिकों के साथ एक पाकिस्तानी नागरिक की भी मौत हो गई थी. आत्मघाती हमले के बाद इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से ली गई थी, जिसके आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच ने इसे अंजाम दिया था.

Last Updated : Jan 31, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.